Jaipur Accident: जयपुर में कीर्तन में अचानक घुसी कार, नाराज लोगों ने इस तरह उतारा गुस्सा
Jaipur Accident News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में नए साल पर सिख समुदाय के लोग नगर कीर्तन का आयोजन कर रहे थे. कीर्तन के दौरान यहां एक हादसा हो गया जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर के पंचवटी सर्किल के पास एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इस आयोजन के बीच एसयूवी अचानक से घुस आई. एसयूवी की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे शामिल हैं. इस घटना से लोगों में काफी नाराजगी है. नाराज लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ की है.
राजापरक इलाके में पंचवटी सर्किल के पास गुरुवार रात को सिख समुदाय के लोगों ने नगर कीर्तन का आयोजन किया था. इसी कीर्तन में एक एसयूवी घुस आई. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है जो कि नाबालिग बताया जा रहा है.
लोगों को टक्कर मारने के बाद भागने लगा ड्राइवर
पुलिस के मुताबिक कार की विंडशील्ड पर एमएलए का स्टिकर लगा हुआ था जिसकी पुष्टि की जा रही है. एसयूवी तय सीमा से ज्यादा स्पीड से चलाई जा रही थी जिसको लेकर छह चालान काटे गए हैं. जिस वक्त यह घटना हुई पुलिस ने देखा कि एक एसयूवी बहुत तेजी से आ रही है और उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने स्पीड और बढ़ा दी. एसीपी लक्ष्मी सुतार ने कहा कि लोगों को टक्कर मारने के बाद भी एसयूवी नहीं रुकी.
VIDEO | Rajasthan: A vehicle reportedly rammed into a religious gathering in Jaipur on Thursday night, injuring two children. The angry crowd vandalised the vehicle. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2025
(Source: Third Party)#RajasthanNews #Jaipur pic.twitter.com/AiLmIX1q25
भाग रहे ड्राइवर को भीड़ ने दबोचा
कार को तेज गति से भागता देख 100 मीटर के बाद भीड़ ने उसे रोका. उससे चार लड़के उतरे और भागने लगे. लेकिन लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया. कार में मौजूद तीन युवक फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक महिला और एक लड़की भी घायल हुई है. इस संबंध में आदर्श नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आगे की जांच की जा रही है. इस घटना का वीडियो आया जिसमें सड़क पर काफी भीड़ नजर आ रही है और अफरा-तफरी का माहौल है. सिख समुदाय के लोग सड़क पर खड़े हैं जबकि कुछ लोग लाल रंग की एसयूवी के साथ तोड़-फोड़ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- खौफनाक! राजस्थान के खैरथल में 7 साल की मासूम को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला, शरीर पर 50 घाव