Jaipur News: मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जयपुर में 700 किलो बादाम और 300 किलो खराब जीरा जब्त
Rajasthan News: दिवाली के पहले खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी एक्टिव हो गई है.
Rajasthan Latest News: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) दिवाली के पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. कई जगहों पर मिलावटी खाद्य-पदार्थ जब्त किए गए हैं. राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से श्याम बालाजी ट्रेडर्स के यहां छापामारी कर भारी मात्रा में खराब एवं मिलावटी सूखा मेवे और मसाले जब्त कर फर्म से अन्य मसालों एवं मेवों के सैंपल लिए हैं. एडीजी डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि दिवाली के त्यौहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम भी एक्टिव हो गई है. सीआईडी की टीम की मात्र 5 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
मुखबिर से मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व महेंद्र एवं कांस्टेबल करणी सिंह व बंशी लाल की टीम को सोमवार की शाम करणी विहार क्षेत्र में भेजा गया.
एडीजी मेहरड़ा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह राणावत व आसिमदीन को बुला स्थानीय थाना पुलिस की सहायता से श्याम बालाजी ट्रेडर्स नाम की फर्म पर छापा मारा गया.
जांच के दौरान मौके पर भारी मात्रा में अनुपयोगी व मिलावटी मसाले व सूखे मेवे पाये गये. मौके से खाद्य सुरक्षा टीम ने 700 किलो बादाम व 300 किलो अनुपयोगी जीरा जब्त किया. जबकि 2500 किलो बादाम, 750 किलो जीरा, 2000 किलो लौंग व 1500 किलो सफेद मिर्च के सैंपल लिए गए. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व महेंद्र, कांस्टेबल बंशी लाल एवं तकनीकी भूमिका में सोहन देव यादव की अहम भूमिका रही है.
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan News: सीएम गहलोत ने दिवाली पर बेरोजगारों को दी बड़ी सौगात, 46 हजार पदों पर होगी शिक्षक भर्ती