Rajasthan News: आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा का एक ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ ने उनके बैग चेक किया, जिसके बाद वहां मौजूद अन्य अधिकारी भी दंग रह गए. आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है.


आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, 'जयपुर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने मुझ से मेरा हैंडबैग खोलने को कहा.'इस हैंडबैग में सिर्फ मटर थे. सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.






यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया


एक यूजर ने लिखा, 'सर छिलवा भी लेते कि अंदर कुछ आपत्तिजनक तो नहीं। आपके एक पंथ दो काज हो जाते.' एक और यूजर ने लिखा, 'लगता है घर में मटर पनीर बनेगी.' एक यूजर ने मजाकिया अंदज में कहा, 'सर अब आपकी खैर नहीं! घर वाले नाराज होंगे 2 घंटे की flight में खाली बैठे रहे! मटर नहीं छील सकते थे!'














ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं आईपीएस अधिकारी


बता दें कि ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर उनके 2.3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां उनके पोस्ट फनी से लेकर इंटरेस्टिंग भी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई ऐसे ट्वीट किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP: दलितों के गढ़ आगरा में BJP ने किया BSP का सफाया, ऐसे लगाई दलित वोट बैंक में बड़ी सेंध


CM Yogi Oath Ceremony: 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ लेंगे सीएम पद की शपथ, मंत्रियों की लिस्ट को लेकर आई ये खबर