Jaipur Airport Ranking: देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट की श्रेणी में जयपुर एयरपोर्ट 15वें नंबर पर आ गया है. दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2021-22 यात्री भार और संचालन के आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें यह खुलासा हुआ है एयर ट्रेफिक पैसेंजर रिपोर्ट में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या 30 लाख तक भी नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते अब जयपुर एयरपोर्ट श्रीनगर और पटना की तुलना में पीछे रह गया जबकि श्रीनगर और पटना दोनों छोटे एयरपोर्ट हैं.


वित्त वर्ष 2021-22 में कोरोना का प्रभाव


वर्ष 2021-22 में कोरोना महामारी के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का भार 30 लाख तक भी नहीं पहुंच सका जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 11 लाख यात्रियों की बढ़ोतरी हुई है जिसे अच्छी खासी संख्या कहा जा सकता है, लेकिन देश के अन्य एयरपोर्ट की तुलना में यह फिसड्डी साबित हो रहा है.


Rajasthan: भीषण गर्मी से पैदा हुए जल संकट के कारण इंसान और जंगली जीवों में संघर्ष, तेंदुए की मौत, 8 लोग घायल


देश में 15 नंबर पर जयपुर एयरपोर्ट


देश के टॉप टेन एयरपोर्ट में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, कोचीन, गोवा और पुणे शामिल हैं. वहीं जयपुर एयरपोर्ट 15 वे नंबर पर रहा. जयपुर की तुलना में 6 छोटे एयरपोर्ट ऐसे हैं जो जयपुर एयरपोर्ट से ऊपरी पायदान पर रहे हैं. कोरोना महामारी से पूर्व जयपुर सहित गुवाहाटी, लखनऊ, त्रिवेंद्रम आदि एयरपोर्ट लगभग समान रैंक में ही शामिल थे, जिसके बाद भी पटना और श्रीनगर छोटे एयरपोर्ट होते हुए भी जयपुर से ऊपरी पायदान पर रहे हैं.


पिछले साल आगे, इस साल पीछे


वित्त वर्ष 2020-21 तक यात्रियों के मामले में जहां अब तक लखनऊ, पटना, गुवाहाटी, श्रीनगर से जयपुर एयरपोर्ट आगे चल रहा था, लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट पिछड़ 15वें पायदान पर पहुंच चुका है, जबकि अप्रैल 2022 में जयपुर एयरपोर्ट पर 52 घरेलू और तीन इंटरनेशनल फ्लाइट चल रही है. हालांकि फरवरी 2022 के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भाड़े में बढ़ोतरी जरूर देखने को मिली है, ऐसे में आने वाले समय में यात्री भाड़े में बढ़ोतरी होना संभव हो सकता है.


Bharatpur Rape Case: भरतपुर में हैवान बना दहेज लोभी पति, रिश्तेदारों से करवाया पत्नी का रेप, वीडियो भी बनाया