Jaipur Airport Received Bomb Threat: राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट को आज फिर धमकी भरा ईमेल मिला है. जिसमें बम से उड़ाने की बात कही गई हैं. धमकी के बाद एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों, पुलिस, बम निरोधक दस्ते एक्टिव हो गए हैं. सुरक्षाकर्मी और पुलिस हर जगह छानबीन करने में जुट गए हैं. इसी तरह से यह लगातार पांचवीं बार जयपुर हवाईअड्डे को उड़ाने की धमकी भरा मेल आया है. अभी 3 मई को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.


इससे पहले 27 दिसंबर 2023, 16 फरवरी 2024, 26 अप्रैल 2024 और 29 अप्रैल 2024 को भी ऐसे ही धमकी भरे ई-मेल भेजे जा चुके हैं. लगातार इस तरह के मेल मिल रहे हैं. हर बार धमकी के बाद एक्टिव हुए सुरक्षाकर्मी कुछ पाते नहीं है. पिछली बार धमकी देने वाला मुम्बई से गिरफ्तार किया गया था. उसी पुराने अंदाज में मेल इस बार भी आया है. 


जयपुर एयपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी


इससे पहले पिछले महीने 29 अप्रैल को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की ईमेल मिलने के बाद सघन तलाशी अभियान चलाया गया था. धमकी भरा ईमेल हवाई अड्डे के आधिकारिक ईमेल पते पर भेजा गया था. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने उस दौरान जानकारी देते हुए बताया था कि ईमेल भेजने वालों ने दावा किया था कि तीन विमानों के साथ-साथ एयरपोर्ट पर भी बम लगाए गए थे. 'Terrorists-111 ग्रुप' की ओर से ये ईमेल भेजा गया था और इसे हल्के में न लेने की चेतावनी दी गई थी.


एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों, पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने तलाशी अभियान चलाया था. इससे पहले, हवाईअड्डे को पिछले साल 16 फरवरी और 27 दिसंबर को धमकी भरे ईमेल मिले थे. दोनों अवसरों पर, ईमेल आधिकारिक ग्राहक सेवा आईडी पर भेजा गया था. जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.


ये भी पढ़ें:


Baran News: सिसकियों में बदली शहनाई की गूंज! बहन की शादी के दिन ल्हासी डैम में नहाने गए नाबालिग की डूबने से मौत