Jaipur News: राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.


जयपुर हवाई अड्डा थानाधिकारी ने दी जानकारी


जयपुर हवाई अड्डा थानाधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि सीआईएसएफ को शुक्रवार अपराह्न सवा दो बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया एक ईमेल मिला. उन्होंने बताया कि इस मेल को देश के सभी हवाई अड्डों को टैग किया गया था. अधिकारी ने बताया कि ईमेल में ‘देख लेंगे… हम मजबूत देश से टकरा लेंगे’ लिखा हुआ था.






उन्होंने बताया कि मेल में किसी विमान या हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी नहीं दी गई. अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.


बीते दो अक्टबर को भी मिली स्टेशनों को उड़ाने की धमकी


बता दें कि बीते 2 अक्तूबर को भी राजस्थान की कई जगहों और स्टेशनों पर बम विस्फोट करने की धमकी वाला कथित पत्र मिला था.पुलिस ने बताया था कि हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर कथित धमकी वाला पत्र मिला. हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा ने बताया कि लिफाफे में बंद पत्र डाक के जरिए हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को भेजा गया. स्थानीय पुलिस को शाम तक इसकी सूचना मिली.


 वहीं एडिशनल एसपी ने बताया कि पत्र में जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी दी गई थी कि 30 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन और गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर को बम से उड़ा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां रेलवे स्टेशन पर पहुंची और तलाशी ली. 


ये भी पढ़ें-


किसानों के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, शिवराज सिंह चौहान ने बताया ऐसे होंगे मालामाल?