Jaipur Airport: जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट इन दिनों चर्चा में है. इसके पीछे बड़ी वजह अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या है. एयरपोर्ट के एक आंकड़े के मुताबिक़ नवंबर 24 में एयरपोर्ट पर 5.6 लाख से अधिक यात्री भार दर्ज किया गया है. जो अक्टूबर 23 (4.8 लाख) की तुलना में लगभग 17% अधिक है. जिसमें  घरेलू यात्रियों में 14% और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों में 68% की वृद्धि हुई है. वहीँ, अंतर्राष्ट्रीय एटीएम ने नवंबर 2023 की तुलना में नवंबर 2024 में 68% की वृद्धि दर्ज की गई है.


एक महीने में अब तक का सर्वाधिक यात्री भार नवंबर माह में रहा है. वहीँ, नवंबर 2024 में प्रतिदिन यात्री भार औसतन 18,600 यात्रियों रहा है. इसमें 5.13 लाख घरेलू यात्री और 44,012 अंतर्राष्ट्रीय यात्री शामिल हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में उल्लेखनीय वृद्धि हवाई अड्डे की विश्व स्तरीय सुविधाओं और सेवाओं के साथ-साथ हवाई अड्डे की सेवाओं को मजबूत करती है.


क्या है पूरी कहानी?


जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2024 की तुलना में नवंबर 2024 में जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों में क्रमशः 12 और 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई. बढ़ते यात्री भार और नए मार्गों के खुलने के साथ, एयरलाइंस ने कई घरेलू गंतव्यों के सीधी उड़ानों का संचालन शुरू किया है.  नवंबर 2024 में एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) भी 4,548 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. अंतर्राष्ट्रीय एटीएम ने नवंबर 2023 की तुलना में नवंबर 2024 में 68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. यह वृद्धि मुख्य रूप से सलाम एयरवेज द्वारा जयपुर से परिचालन को पुनर्जीवित करने के कारण हुई. एतिहाद एयरवेज भी अबू धाबी के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रहा है.


इतनी उड़ाने हो रही संचालित


वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से 26 घरेलू शहरों और छह अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए सीधी कनेक्टिविटी है. जिससे यहां की मांग बढ़ती जा रही है. यात्रियों की संख्या में समग्र वृद्धि यात्रियों को वैश्विक कनेक्टिविटी, निर्बाध यात्रा अनुभव और विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करने की हवाई अड्डे की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. 


ये भी पढ़ें: Dungarpur News: डूंगरपुर में मां ने 2 साल की बच्ची को कुएं में फेंका, फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या