Jaipur Airport: एक फरवरी से जयपुर एयरपोर्ट बन जाएगा 'साइलेंट', नहीं सुनाई देगी कोई एनाउंसमेंट
Jaipur International Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जल्द ही साइलेंट एयरपोर्ट बन जाएगा. इसके बाद यहां आपातकाल की स्थिति और कोविड प्रोटोकॉल की घोषणाएं की जाएंगी
![Jaipur Airport: एक फरवरी से जयपुर एयरपोर्ट बन जाएगा 'साइलेंट', नहीं सुनाई देगी कोई एनाउंसमेंट Jaipur airport will become silent from February 1 No announcement Will Heard Jaipur International Airport News ANN Jaipur Airport: एक फरवरी से जयपुर एयरपोर्ट बन जाएगा 'साइलेंट', नहीं सुनाई देगी कोई एनाउंसमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/3b194f91df10fcc26ffbe28dd7ae7dee1674871735576658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur Airport News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जल्द ही साइलेंट एयरपोर्ट (Silent Airport) की सूची में शामिल हो जायगा. जयपुर एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को उनकी उड़ान की सुरक्षा जांच और बोर्डिंग से लेकर अन्य सभी तरह के एनाउंसमेंट सुनाई नहीं देंगे. एयरपोर्ट पर ये सब बदलाव एक फरवरी से होने जा रहे हैं. साइलेंट एयरपोर्ट बनने से कई फायदे हैं. इसके बाद एयरपोर्ट पर पब्लिक एनाउंसमेंट का इस्तमाल अब सिर्फ यात्री सुरक्षा, आपातकाल की स्थिति और कोविड प्रोटोकॉल की घोषणाओं के लिए आवकश्यता अनुसार किया जाएगा.
एक फरवरी से होगा बदलाव
जयपुर एयरपोर्ट पर एक फरवरी से एनाउंसमेंट बंद होने के बाद सभी तरह की जानकारी एयरपोर्ट पर लगी दर्जनों एलईडी (LED ) स्क्रीन्स पर दी जाएगी. जानकारी के अनुसार हवाईअड्डे पर दर्जनों स्क्रीन्स हैं. जो यात्रियों की सुविधा और उड़ान की सूचना की जानकारी देती हैं. अब इन स्क्रीन्स पर यात्रा से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी उपलब्ध होगी. ये स्क्रीन टर्मिनल के बाहर और अंदर, चेक-इन हॉल और सुरक्षा से जुड़े सभी जरुरी स्थानों पर लगी हुई हैं. वहीं अब सभी एयरलाइंस कंपनियां भी यात्रियों को SMS के माध्यम से समय, बैगेज डिलीवरी बेल्ट या किसी भी तरह के बदलाव की सूचना देंगी. LED स्क्रीन्स और SMS के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी तरह की कोई जानकारी पैसेंजर्स से छूट न जाए. यात्रियों को महत्वपूर्ण अपडेट प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित पीए सिस्टम भी हवाईअड्डे पर तैनात किए जाएंगे.
चलेगा एक अभियान
इतना ही नहीं यात्रियों को साइलेंट एयरपोर्ट के बारे में जागरूक करने के लिए हवाई अड्डे पर एक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. यात्रियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता संबंधी साइन बोर्ड, डिस्प्ले स्क्रीन, स्टैन्डीस, मोबाइल SMS के साथ-साथ अन्य माध्यमों का इस्तमाल किया जाएगा. दरसल साइलेंट एयरपोर्ट ये सुनिश्चित करने के लिए एक पहल है कि यात्री बिना किसी व्यवधान के अपने प्रतीक्षा समय का उपयोग अपनी पसंदीदा गतिविधि में कर सकें. साथ ही हवाई अड्डों का उद्देश्य टर्मिनल के अंदर ध्वनि को कम करके यात्रियों के लिए यात्रा के अनभव को और अधिक आरामदायक बनाना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)