Rajasthan Weather: प्रदेश में इस दिन तक जारी रहेगा बारिश-ओलावृष्टी का दौर, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम, किन शहरों में बरसेंगे बादल!
राजस्थान के अलग-अलग शहरों में बारिश हो रही है जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग की मानें को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई शहरों में वर्षा और ओलावृष्टी हो सकती है.
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में इन दिनों बारिश और ओलावृष्टी (Rainfall And Hailstorm) ने मौसम में भारी बदलाव ला दिया है. जयपुर, भरतपुर और बिकानेर समेत कई शहरों में हुई बारिश ने जहां तापमान (Temperature) गिराया है वहीं किसानों को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है. लगातार हुई बिन मौसम की बरसात ने खेतों की लहलहाती फसलों को तबाह कर दिया है. खेतों में पानी भरने और ओले पड़ने के कारण गेहूं, जीरे और इसबगोल की फसलें खराब हो गई हैं.
राज्य में अब भी ठंडी हवाओं का दौर जारी है और बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसकी वजह से राज्य के कई शहरों में वर्षा हो सकती है. इसके चलते ओले पड़ने की भी संभावना है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर में बारिश होने की अधिक आशंका जताई गई है.
ऐसा रहेगा आज का मौसम
राजस्थान में आज का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. वायु गुणवत्ता (AQI) भी 84 दर्ज हुई हैं जो 'बुरा' की श्रेणी में आता है. इसके अलावा आने वाले कुछ दिनों तक राज्य का मौसम ठंडा बने रहने के भी आसार हैं.
इन शहरों में बारिश-ओलावृष्टी के आसार
बता दें कि 21 मार्च को भी राजस्थान के कई जिलों में ठंडी हवाएं चलती रहीं हैं. बाड़मेर में आधे घंटे तक वर्षा हुई और भरतपुर समेत कुछ जिलों में कोहरा भी छाया रहा. ऐसे में 22 मार्च को भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. लेकिन 23 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे 24 मार्च से जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर के जिलों में आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च से प्रदेश को बारिश से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: Right To Health Bill: इमरजेंसी में इलाज का पैसा भी देगी राज्य सरकार, राजस्थान में पारित हुआ 'राइट टू हेल्थ' बिल