जयपुर और उदयपुर हिंसा के बाद अब शांति बहाल, शास्त्रीनगर मामले में एक की गिरफ्तारी
Rajasthan News: जयपुर और उदयपुर में हालात नियंत्रण में, शास्त्री नगर में पथराव की खबरें. पुलिस का दावा है कि पथराव की लिखित शिकायत नहीं मिली, एक गिरफ्तारी हुई.
Jaipur And Udaipur Violence Update: राजस्थान के जयपुर और उदयपुर में हुई हिंसा में अब शांति बन चुकी है. दोनों जगह पर मामले को कंट्रोल में लिया जा चुका है. हालांकि, जयपुर के शास्त्री नगर थाने पर लोगों द्वारा पथराव की भी सूचना है. जिस पर वहां पर पुलिस बल की बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा से नोक-झोंक भी हुई है.
हालांकि, लॉ इन ऑर्डर पुलिस कमिश्नर जयपुर कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि पत्थरबाजी की कोई भी लिखित सूचना या शिकायत नहीं मिली है. वहीं शास्त्री नगर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस मामले में ADCP नार्थ-II बजरंग सिंह का कहना है कि क्षेत्र में शांति बनी हुई है और अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. जबकि वहां पर पुलिस बल तैनात है.
विधायक और पुलिस में तीखी नोंकझोंक
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) August 17, 2024
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और आईपीएस राशि डोगरा के बीच तीखी बहस. शास्त्री नगर थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करने से नाराज हुए गोपाल शर्मा. @DrGopal_Sharma pic.twitter.com/yd1c7oYzuG
दोपहर में मामला गर्माया
जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में कल रात घटना हुई और आज दोपहर में माहौल गर्म हो गया. जबकि उदयपुर में आज शांति है. जानकारी के अनुसार वहां पर बुलडोजर भी चला है. जिसे लेकर एक बार आफरा तफरी का माहौल बन सा गया था.
शास्त्रीनगर थाना जयपुर में हुई घटना के संबंध में तीन आरोपियों को चिन्हित कर एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। जयपुरवासियों से विनम्र अपील है कि शांति और सौहार्द बनाये रखें और किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। #अपील #जयपुर_पुलिस pic.twitter.com/yIxi9cVDB5
— Jaipur Police (@jaipur_police) August 17, 2024
बीजेपी के विधायकों ने दिखाई ताकत
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंद आचार्य ने वहां पर ताकत दिखाई है. गोपाल शर्मा को जब सूचना मिली कि वहां पर थाने पर पथराव हुआ है तो वहां पहुंच गए. जिस दौरान पुलिस और गोपाल शर्मा में तीखी नोकझोंक हुई है. दूसरी तरफ हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जनता की सरकार है.
पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाएंगे और आर्थिक मोर्चे पर भी सहयोग भी करेंगे. हालांकि, जो दिनेश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है उसका दर्द कम नहीं किया जा सकता परंतु अब अपराधियों को भी चैन से नहीं जीने देंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 90 लाख की ठगी, बेरोजगारों को ऐसे शिकार बनाता था गिरोह