Jaipur And Udaipur Violence Update: राजस्थान के जयपुर और उदयपुर में हुई हिंसा में अब शांति बन चुकी है. दोनों जगह पर मामले को कंट्रोल में लिया जा चुका है. हालांकि, जयपुर के शास्त्री नगर थाने पर लोगों द्वारा पथराव की भी सूचना है. जिस पर वहां पर पुलिस बल की बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा से नोक-झोंक भी हुई है.


हालांकि, लॉ इन ऑर्डर पुलिस कमिश्नर जयपुर कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि पत्थरबाजी की कोई भी लिखित सूचना या शिकायत नहीं मिली है. वहीं शास्त्री नगर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस मामले में ADCP नार्थ-II बजरंग सिंह का कहना है कि क्षेत्र में शांति बनी हुई है और अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. जबकि वहां पर पुलिस बल तैनात है. 






दोपहर में मामला गर्माया
जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में कल रात घटना हुई और आज  दोपहर में माहौल गर्म हो गया. जबकि उदयपुर में आज शांति है. जानकारी के अनुसार वहां पर बुलडोजर भी चला है. जिसे लेकर एक बार आफरा तफरी का माहौल बन सा गया था. 






बीजेपी के विधायकों ने दिखाई ताकत 
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंद आचार्य ने वहां पर ताकत दिखाई है. गोपाल शर्मा को जब सूचना मिली कि वहां पर थाने पर पथराव हुआ है तो वहां पहुंच गए. जिस दौरान पुलिस और गोपाल शर्मा में तीखी नोकझोंक हुई है. दूसरी तरफ हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जनता की सरकार है.


पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाएंगे और आर्थिक मोर्चे पर भी सहयोग भी करेंगे. हालांकि, जो दिनेश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है उसका दर्द कम नहीं किया जा सकता परंतु अब अपराधियों को भी चैन से नहीं जीने देंगे. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 90 लाख की ठगी, बेरोजगारों को ऐसे शिकार बनाता था गिरोह