जयपुर में दुकान से दो करोड़ के ऐपल फोन की चोरी, बंद घर से उड़ाए 80 लाख के सामान
Jaipur News: जयपुर शहर में चोरों ने दो वारदात को अंजाम दिया. जवाहर नगर इलाके में एक मोबाइल शॉप से लगभग 2 करोड़ के गैजेट्स और बिंदायका थाना इलाके में एक घर से करीब अस्सी लाख का सामान चोरी हो गई.
Rajasthan News: गुलाबी शहर जयपुर में चोरों के हौंसले काफ़ी बुलंद है. शहर में चोरों ने दो अलग-अलग वारदात को अंजाम देते हुए करीब तीन करोड़ के माल पर हाथ साफ़ कर दिया. दूसरी तरफ़ पुलिस के हाथ दोनों मामलों में ख़ाली हैं.
चोरी की पहली वारदात शहर के जवाहर नगर इलाके में हुई. जवाहर नगर पुलिस स्टेशन चोरी की वारदात से महज पांच सौ मीटर दूर है. हॉट स्पॉट नाम की मोबाइल शॉप में चोरों ने वारदात को सुबह करीब चार बजे अंजाम दिया. तीन चोर अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर मोटरसाइकिल से हॉट स्पॉट दुकान के बाहर पहुंचे. कुछ देर रेकी की और फिर लोहे की छड़ से दुकान के शटर को ऊपर कर दिया. ये सब सीसीटीवी में साफ-साफ नज़र आ रहा है. एक चोर निगरानी के लिए दुकान के बाहर रुक गया और दो दुकान के भीतर घुस गए.
View this post on Instagram
यहां की तमाम हरकतें भी सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है. इन दोनों चोरों ने बड़े इत्मीनान से बीस मिनट तक दुकान के अंदर रखे मोबाइल फ़ोन, टैब और दूसरे गैजेट्स को अपने साथ लाए बड़े बोरे और बैग में भर लिया. ख़ास बात ये कि इन दोनों चोरों ने सिर्फ़ ऐपल कंपनी के फ़ोन और गैजेट्स चुराए जबकि दुकान में दूसरी कंपनी के फ़ोन और गैजेट्स भी थे.
सब सामान बोरे में भरकर ये दोनों अपने तीसरे साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर चंपत हो गए. अब पुलिस मुंह ढककर आए इन चोरों के स्कैच बनाकर उनकी तलाश में जुटी है. दुकानदार रवीद्र सिंह के मुताबिक चोर उनकी दुकान से करीब दो करोड़ मूल्य के दो सौ सत्तर गैजेट्स चुरा कर ले गए हैं.
जयपुर में चोरी की दूसरी बड़ी वारदात में चोर एक घर से करीब अस्सी लाख का सामान चुरा कर ले गए. ये घटना एक नवंबर की रात को बिंदायका थाना इलाके की गणेश विहार कॉलोनी की है. एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर स्मृति अग्रवाल दीपावली के अवसर पर अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने मुजफ्फरनगर गई हुई थी. परिवार जब वापस लौटा तो घर का प्रवेश द्वार खुला देखकर हैरान रहा गया. घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब था. पड़ताल शुरू की तो अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, बर्तन और अन्य सामान नहीं मिला. चोरी हुए सामान की कुल कीमत 80 लाख रुपए है.
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चार बदमाश इस घर में एक नवंबर की रात करीब 2:33 बजे घर में घुसे और 2:50 बजे चोरी की वारदात कर निकल गए थे. यानी कुल सत्रह मिनट के भीतर चोरों ने अस्सी लाख के गहने, बर्तन और नक़द राशि पर हाथ साफ़ कर डाला. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करने में जुटी है.