Jaipur Baby Kidnapped Accused Arrested: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल से गायब हुए 4 महीने के दिव्यांश को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपी को रीको एरिया से बच्चे सहित पकड़ा है. अस्पताल से चोरी हुए 4 महीने के दिव्यांश को 72 घंटे बाद मां की गोद और परिवार का प्यार मिल गया है.
इस मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एसएमएस अस्पताल से बच्चा चोरी होने की सूचना वारदात के 2 घंटे बाद पुलिस को मिली. पुलिस ने आरोपी के फुटेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जिसके लिए सोशल मीडिया की मदद भी ली गई. सोशल मीडिया के जरिए आरोपी का फोटो को फैलाया गया. इसके साथ ही बच्चा चोर जयपुर से भाग नहीं सके इसके लिए नाकेबंदी भी की गई. जयपुर के महेश नगर पुलिस थाने के कांस्टेबल भीम सिंह को 5 अगस्त को एक खबर रात 12:00 बजे मिली थी सूचना को वेरीफाई किया गया और रीको एरिया से आरोपी को पकड़ा.
बेटे की चाह में चुराया बच्चा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी की 4 बेटियां हैं और पुत्र मोह में में उसने दिव्यांशु उठा लिया था. आरोपी ने रक्षाबंधन पर बेटियों के लिए भाई लाने का वादा किया था इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने बुधवार शाम को करीब 6:00 बजे 4 महीने के दिव्यांश नाम के बच्चे का अपहरण किया था. आरोपी ने 2 दिन तक बच्चा अपरहण करने के लिए रेकी की और बच्चे के दादा दादी को विश्वास दिलाया की एसएमएस अस्पताल में भर्ती बड़े पोते के इलाज में वह उनकी मदद करेगा.
पार्क से किया बच्चा चोरी
बुधवार की शाम जब दादा-दादी पोते को लेकर उसी युवक के साथ बांगड़ के पार्क में बैठे थे. इसी दौरान दादी ने आरोपी को चार महीने के मासूम दिव्यांश को संभाल कर बड़े पोते के लिए खाना लेकर एसएमएस अस्पताल के वार्ड में जाने की बात कही और चली गयी. जब थोड़ी देर बाद दादी बाहर आई तो आरोपी और बच्चा दोनों गायब थे जिसके बाद हड़कंप मच गया.
पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से निकाली आरोपी की तस्वीर
बच्चा चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसएमएस अस्पताल में जहां बच्चा चोरी हुई वहां लगे सीसीटीवी कैमरे देखे. हालांकि इन कैमरों की घटिया क्वालिटी व कुछ कैमरे खराब भी थे इसलिए कई कैमरों की पिक्चर क्वालिटी भी खराब हो चुकी थी. जिसके कारण आरोपी का पता करने में इतना समय लगा. हालांकि आरोपी की तस्वीर को सीसीटीवी से निकाल पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैला दिया जिससे आरोपी को पकड़ने में काफी मदद मिली.
Karauli Leopard Died: करौली में बिचपुरी के जंगल में मिला तेंदुए का शव, शरीर पर हैं चोट के निशान