Inflation Relief Camp: राजस्थान सरकार की 'महंगाई राहत' पहल की शुरुआत के साथ ही राजधानी जयपुर (Jaipur) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तस्वीरों वाले पोस्टर और बैनर लगे दिखाई दे रहे हैं. पिंक सिटी जयपुर के विभिन्न चौराहों, बस स्टॉप, प्रमुख सड़कों, अन्य सड़कों के किनारे, विभिन्न चौराहों और इमारतों के पास पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं जिन पर 'महंगाई राहत शिविर-24 अप्रैल से' लिखा हुआ है. 


सीएम गहलोत ने सोमवार को जयपुर जिले के सांगानेर के महापुरा गांव से 'महंगाई राहत' शिविर का शुभारंभ किया. राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितधारकों तक पहुंचे इसके लिए ये शिविर 30 जून तक पूरे राज्य में आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर पर सीएम गहलोत ने कहा कि महंगाई लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है और इसलिए राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देकर राहत दे रही है. गहलोत ने कहा कि लोग महंगाई के कारण सिलेंडर में रसोई गैस नहीं भरा पा रहे हैं, ऐसे में केंद्र को राहत देने के लिए आगे आना चाहिए.


10 योजनाओं से हितधारकों को जोड़ने की है तैयारी
सीएम गहलोत ने इस अवसर पर लाभार्थियों और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से भी मुलाकात की. बता दें कि कुछ दिन पहले ट्विटर पर वीडियो जारी सीएम गहलोत ने इस कैम्प की जानकारी दी थी. इसके तहत राज्य सरकार की 10 योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी और साथ ही हितधारकों को इनका लाभ देने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा. सरकार की इस पहल में आम लोग रुचि लेते दिखाई दे रहे हैं. कैम्प में आम लोगों की भीड़ देखी गई है. उधर, मुख्य विपक्षी बीजेपी ने इस कैम्प के आयोजन को लेकर सीएम अशोक गहलोत को घेरा है. बीजेपी का कहना है कि चुनाव में जिस वादे के साथ कांग्रेस आई थी, उसे उसकी याद कार्यकाल के साढ़े चार साल पूरा करने के बाद याद आई है. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Elections: राजस्थान चुनाव को लेकर क्या है मायावती की पार्टी की रणनीति? गठबंधन पर प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान