Birsa Munda Jayanti 2022: 'जनजातीय समाज में आर्थिक विषमता दूर करने पर हो विशेष ध्यान', समारोह में गर्वनर का बयान
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज में देश की आजादी के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया था.
Birsa Munda Jayanti 2022: क्रांतिकारी महापुरुष बिरसा मुंडा की जयंती मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस (Janjati Gaurav Divas) के रूप में मनाई गई. इस मौके पर राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित राजभवन में जनजातीय गौरव दिवस सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने आदिवासी अंचल के श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. उन्होंने आदिवासी समाज की कला, संस्कृति और शिल्प को व्यापक स्तर पर संरक्षित किए जाने का आह्वान किया. समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल मिश्र ने कहा कि आदिवासी समाज में महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को भगवान मानकर पूजा जाता है.
बिरसा मुंडा का काम अविस्मरणीय-राज्पाल
देश की स्वाधीनता, आदिवासी समाज की संस्कृति और गौरव को सुरक्षित करने का उनका कार्य अविस्मरणीय है. आदिवासी क्षेत्रों में प्राचीन परंपरा और भारतीय संस्कृति आज भी जीवंत दिखाई देती है. जनजातीय समाज में आर्थिक विषमता दूर करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधाओं और आजीविका के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने जनजातियों के समग्र विकास की खातिर योजना निर्माण में नवाचारों और नए कार्यक्रमों को आवश्यकता अनुरूप समावेश किए जाने पर भी बल दिया. जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक सोच के साथ कार्य करने का आह्वान किया. मिश्र ने कहा कि जनजातीय कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इसी अनुरूप प्रदेश में जनजातीय क्षेत्र के निवासियों के कल्याण के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है.
'बिरसा मुंडा ने बजाया था संघर्ष का बिगुल'
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज में देश की आजादी के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया था. राजस्थान की धरती पर भी अमर शहीद नाना भाई खाट और कालीबाई ने अंग्रेजी शासन की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनजातीय क्षेत्र के छात्रों के लिए कोटा में नीट और जेईई कोचिंग की व्यवस्था की है. सरकारी सेवाओं की तैयारी के लिए जयपुर में आदिवासी छात्रों के लिए भवन बनाया है.
राज्यपाल ने वन धन योजना में सर्वाधिक लाभार्थियों वाले उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों के राजीविका जिला परियोजना प्रबंधकों को सम्मानित किया. उन्होंने नवाचार और नए मूल्य संवर्धित उत्पाद प्रस्तुत करने के लिए भोमटवाड़ा, नयागांव (उदयपुर), कोटड़ा (उदयपुर) और छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़) के वन धन विकास केंद्रों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. उन्होंने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के तीसरे राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्रों और उच्च नंबर हासिल करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. क्षय रोग के उपचार के लिए स्वच्छ प्रोजेक्ट के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया.
सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से रूबरू
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता ने जनजातीय क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी. राज्यपाल के प्रमुख सचिव बीर कुमार ने सभी का आभार जताया. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग संयुक्त शासन सचिव के निकिया गोहेन, राजससंघ के सलाहकार लियाकत हुसैन, राजभवन में संयुक्त सचिव और निदेशक टीएडी कविता सिंह, ट्राइफेड के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप शर्मा सहित कई अधिकारी, जनजातीय क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि और छात्र मौजूद रहे.