New Year 2025: राजस्थान की राजनीति में साल 2025 बहुत महत्वपूर्ण है. मंत्रियों और दिग्गज नेताओं के अगले कदम का इंतजार है. नेताओं की नजर बोर्ड या आयोग के पद पर टिकी है. इस साल बोर्ड, निगम और आयोग में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी है. नेताओं ने अभी से लॉबिंग शुरू कर दी है.


बीजेपी संगठन में भी बड़े बदलाव का संकेत दिया जा रहा है. राजस्थान में चर्चित नाम किरोड़ी लाल मीणा का है. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. उन्होंने पिछले साल मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी. इस्तीफा स्वीकार्य नहीं किया गया.


किरोड़ी लाल मीणा के भाई को विधानसभा उपचुनाव में हार मिली. तभी से किरोड़ी लाल मीणा के बारे में अलग अलग अटकलें लगाई जा रही हैं. बीजेपी नेता विजय बैंसला को उपचुनाव में टिकट नहीं मिला. माना जा रहा है कि संगठन, बोर्ड या निगम में बैंसला को ए़डजस्ट किया जा सकता है.


बैंसला को बीजेपी के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर भी नजरें टिकीं हैं. विधायक कालीचरण सराफ, विधायक श्रीचंद कृपलानी, विधायक पुष्पेंद्र राणावत के मंत्रिमंडल में आने की चर्चा है. कई नेताओं के दिल्ली जाने की भी उम्मीद है.


कांग्रेस में किस नेता पर टिकी नजर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा अभी एक्सटेंशन पर चल रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ कई और नेताओं को जोड़ा जा सकता है. कांग्रेस प्रदेश संगठन में बदलाव की पूरी तैयारी कर चुकी है. कुछ नेताओं को दिल्ली भेजा जा सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस मंथन कर रही है. कुल मिलाकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए नया साल महत्वपूर्ण रहने वाला है. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: राजस्थान में इन IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें- आईजी और डीआईजी की पूरी लिस्ट