'हिंदू हों, मुस्लिम हों या इसाई हों...', बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी पर बोले विधायक बालमुकुंद
Jaipur News: जयपुर की हवामहल विधानसभा से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि विदेशों से आकर बसे लोग यहां की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं और गलत कामों में शामिल हैं.
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने संदिग्ध बांग्लादेशी नोजू फकीर और उसका फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले साथी को दबोचा है. चांदपोल का रहने वाले फिरोज कुरैशी ने नोजू फकीर का फर्जी आधार कार्ड बनाया जिसमें उसकी उम्र 45 की जगह 18 कर दी. वहीं इस पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी पर बीजेपी विधायक महंत बालमुकुंद ने कहा, "यहां हिंदू-मुस्लिम, सिख-इसाई सभी एक परिवार की तरह रहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि विदेशों से आकर बसे लोग यहां की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं और गलत कामों में शामिल हैं. इसी तरह बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए घुसपैठिए यहां की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पकड़े जा रहे हैं."
VIDEO | "...I feel that those who are migrating from foreign countries are illegally occupying the lands here and are involved in wrongdoings. Similarly, the infiltrators from Bangladesh and Pakistan are occupying lands here and are being caught for being involved in illegal… pic.twitter.com/JZni6qSIEt
— Press Trust of India (@PTI_News) October 28, 2024
12 बांग्लादेशी हुए थे गिरफ्तार
इससे पहले बुधवार (23 अक्टूबर) को पुलिस ने जयपुर से ही 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. ये सभी अवैध रूप से जयपुर में रह रहे थे. इनमें 6 नाबालिग भी शामिल थे, जिन्हें बाल संरक्षण केंद्र भेज दिया गया था.
दामाद ने बनवाए दस्तावेज
इसके अलावा इस परिवार के साथ जयपुर के रहने वाले उनके दामाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस आरोपी ने ही बांग्लादेशी परिवार के फर्जी दस्तावेज बनवाए. इस बांग्लादेशी परिवार की सूचना मुखबिर के जरिए मिली थी, जिसके बाद एडिश्नल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयसिंहपुरा में दबिश देकर इन्हें पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें
जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य की वजह से यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, पढ़ें पूरी लिस्ट