Balmukund Acharya News: जयपुर की हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बास बदनपुरा इलाके में वक्फ बोर्ड का नोटिस बोर्ड देखकर भड़क गए. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विधायक जिस समय आए वहां बच्चे मदरसे में पढ़ रहे थे, विधायक बालमुकुंद वहां जूते लेकर आ गए और पेश इमाम असद अली मीर से भी अभद्रता से पेश आए.


दरअसल, बास बदनपुरा में वक्फ बोर्ड लगने की सूचना मिलने पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचर्य दलबल के साथ पहुंचे. वहीं, वहां के लोगों का कहना है कि विधायक ने गुंडई की है. शिया समुदाय के मीडिया कॉर्डिनेटर सैयद जाफर अब्बास का कहना है कि विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मनमानी की है. ये वक्फ बोर्ड का नोटिस पहले से लगा हुआ है. बालमुकुंद इमाम बारगाह में जूते लेकर अंदर आ गए. इस दौरान वहां पर महिलाओं के साथ अभद्रता किया गया. 


'प्रशासन की इजाजत से लगा बोर्ड'
जाफर अब्बास ने आगे बताया कि चूंकि, जमीन अधिक है और खुले में पड़ी है. जमीन माफियाओं की नजर इसपर है. इसे बचाने के लिए हम लोगों ने नोटिस बोर्ड लगा दिया है. जिसपर विधायक ने ये पूरा माहौल बनाया है. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी पुलिस थाने को भी दी गई थी. सबकी परमिशन ली जाने के बाद नोटिस बोर्ड लगा था. मगर, विधायक ने अपनी धौंस दिखाते हुए ये सब किया है.


'लिख रहा हूं लेटर'
वहीं विधायक बालमुकुंद ने इस मामले पर कहा कि रात में कल लगा दिया गया. उसे अभी तक हटाया नहीं. जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख रहा हूं. उसे हटवाना है. बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


पुलिस कमिश्नर को लिखा गया था पत्र
डॉ खानू खान बुधवाली एडवोकेट चेयरमैन राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ ने 20 सितंबर को जयपुर के पुलिस कमिश्नर को यहां पर बोर्ड लगाने के लिए पत्र लिखा था. पत्र में लिखा गया था कि अकरम हुसैन जैदी सहसचिव इन्तेजामिया कमेटी शिया वक्फ नवाब हमदानिया इमाम बारगाह द्वारा प्रार्थना पत्र दिनांक 19.09. 2024 प्रस्तुत कर अवगत करवाया है कि वक्फ सम्पत्ति मस्जिद पुख्ता एहले तशी मय कब्रस्तान भूमि 14 बीघा तथा मस्जिद लवायकीन नवाब बेग, अटेच हाउस, एस. इकबाल हुसैन बांसबदनपुरा जयपुर (अलमशहूर नवाब हमदानी इमामबारगाह) पर कमेटी द्वारा वक्फ सम्पत्ति होने का साईन बोर्ड लगवाया जाना है.


उन्होंने आगे बताया उक्त वक्फ सम्पत्ति राजस्थान राजपत्र जिला जयपुर चौकडी हवाली शहर शर्की के कम संख्या 07 व 08 पर बतौर शिया वक्फ प्रकाशित है. अतः आपसे निवेदन है कि उक्त वक्फ सम्पत्तियों पर वक्फ सम्पत्ति होने का साईन बोर्ड कमेटी द्वारा लगवाये जाने के समय किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इस बाबत सम्बंधित को निर्देशित करने का श्रम करें ताकि मौके पर शान्ति व्यवस्था बनी रहे.


ये भी पढ़ें-


सरसों को हाथ में लिया तो मिट्टी की तरह हो गई, मिलावट के शक में जयपुर में 125 बोरी जब्त