Rajasthan Politics: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक से पहले आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक के बाद बहुत सारी बातें साफ नजर आ रही हैं. आखिर अचानक से ये बैठक क्यों हुई है? इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राजस्थान संघ के कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस बैठक की जानकारी न तो मीडिया को दी गई और ना ही भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को मिली. 


इस बैठक में बीजेपी नेता अरुण सिंह और करीब संघ के 8-9 पदाधिकारी संघ के एक कार्यालय में सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बैठक चली. सूत्रों की मानें तो यहां पर कई मसलों पर अहम मंत्रणा चली है. कई बातों पर सहमति भी बनी है. चुनावी साल में चीजों को बेहतर करने को कोशिश भी हुई है. 


बिना प्रस्तावित हुई ये बैठक 
शुक्रवार को सेवाभारती के कार्यालय में हुई इस बैठक को किसी को कोई भनक नहीं लगी. इसे अचानक बैठक के तौर पर देखा गया है. हालांकि, दिन भर बीजेपी के नेताओं में बेचैनी बढ़ी हुई थी. अभी भी बीजेपी के दिग्गज नेताओं की नींद उड़ी हुई है. क्योंकि 2 अप्रैल यानी कल कोर कमेटी की बैठक होने वाली है. इसके साथ ही बीजेपी के विधायकों की भी बैठक होने वाली है.


उप नेता प्रतिपक्ष और नेता प्रतिपक्ष पर नए लोग 
अब राजस्थान बीजेपी में बने नये समीकरण में बीजेपी ओबीसी वोटर्स पर पूरा फोकस कर रही है. बीजेपी ने अपने अध्यक्ष बदल तो दिया है लेकिन अब जातीय समीकरण में कई परेशानी आ रही हैं. अभी चुनाव होने में जहां 7 महीने का समय बचा है. ऐसे में बीजेपी बिना नेता प्रतिपक्ष के चुनाव मैदान में नहीं जाना चाहती है. बीजेपी नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष के रूप में यहां की दो जातियों को साधना चाह रही है. सवर्ण वोटर्स के लिए सीपी जोशी को पहले ही साधा जा चुका है. अब क्षत्रिय और जाट वोटर्स पर बीजेपी की पूरी नजर है. राजेंद्र सिंह राठौड़ और ओबीसी नेता पर दांव लगाए जाने की चर्चा है. 


प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी जल्द मिलेगी
राजस्थान में बीजेपी के किस प्रमुख नेता को चुनाव से पहले प्रमुख जिम्मेदारी दी जाएगी, इसपर भी चर्चा हुई है. यहां पर बीजेपी और संघ में तालमेल बैठाने पर चर्चा हुई है. जल्द ही इसके परिणाम भी दिखने को मिल सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: राजस्थान चुनाव जीतने के लिए AAP ने बनाई खास रणनीति, संदीप पाठक ने बताया पूरा प्लान