Rajasthan Assembly Session News: राजस्थान में विधानसभा सत्र सोमवार को शुरू हो गया. विधानसभा शुरू होने के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद सदन की बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. आज सदन बैठक फिर से शुरू होगी, आज भी सदन में हंगामे के आसार है. इसके साथ ही बीजेपी आज राजस्थान विधानसभा का घेराव करेगी. इसमें विधायक सदन के अंदर और कार्यकर्ता सदन के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश मुख्यालय से हजारों की संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे. सोमवार को बीजेपी ने कहा कि सरकार जनता  के साथ वादाखिलाफी की है जिसके विरोध में बीजेपी विधानसभा के घेराव करेगी. 


बीजेपी के बड़े नेता होंगे शामिल
दरअसल, बीजेपी सरकार के खिलाफ आज राजस्थान विधानसभा की योजना बनाई है. यह विरोध प्रदर्शन सुबह 10:30 बजे प्रदेश मुख्यालय से शुरू होगा और विधानसभा तक जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के राजस्थान के बड़े नेता शामिल होंगे. विधानसभा के अंदर बीजेपी विधायक सरकार का विरोध करेंगे वहीं विधानसभा के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता विरोध करेंगे. बीजेपी ने यह फैसला सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया है.


Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, 235 फार्मासिस्ट और 44 सूचना सहायक के नए पदों को दी मंजूरी


बीजेपी ने बनाया सरकार को घेरने का प्लान
सोमवार को हुई इस बैठक में ये भी तय किया गया है कि, जयपुर सहित आस पास के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी नेता विधानसभा की तरफ कूच करेंगे. इसके साथ ही सदन के बाहर के साथ-साथ पार्टी विधायक सदन के अंदर भी लंपी और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा बीजेपी ने कृषि, पशुपालन पर भी गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि, राज्य सरकार केंद्र सरकार से कह रही है कि लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें, लेकिन वो खुद इसे आपदा घोषित नहीं घोषित कर रही है. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागना चाहती है. क्योंकि इससे पहले कोरोना काल के वक्त भी वो प्रदेश की जनता को संभाल नहीं पाए थे और अब गोवंश को भी संभाल नहीं पा रहे हैं.


Alwar: अलवर में BJP महिला कार्यकर्ता को मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी, पत्र में लिखा- ज्ञानवापी हमारा है