Jaipur News: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को राजस्थान से लाल चंदन की माला भेंट की गई है जो इन दिनों चर्चा में है.  पाली के एक व्यवसायी जितेंद्र मनौत ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लाल चंदन की माला भेंट की है. मनौत ने बताया कि दिल्ली में जाकर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लाल चंदन की माला पहनाई है. 


हाल ही में पदयात्रा समाप्त करने के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिल्ली आने की सूचना उनके समर्थकों को लगी तो  फिर क्या था. यह राजस्थानी भक्त (जितेंद्र मनौत) भी बाबा के दर्शन करने पहुंच गया. लेकिन इस बार उनके द्वारा लाल चंदन से बनी हुई माला देख के वहां मौजूद लोग दंग रह गए.


दिल्ली दौरे पर धीरेंद्र शास्त्री को दी गई माला


यह खूबसूरत माला कर्नाटक के मशूहर कारीगरों द्वारा ख़ास बाबा बागेशवर धाम के पीठाधीश्वर के लिए बनाई गई थी. इसे कर्नाटक के दुर्लभ लाल चंदन की लकड़ी से तैयार किया गया था. लाल चंदन को इसकी दुर्लभता और आध्यात्मिक महत्त्व के लिए जाना जाता है. जब शास्त्री ने इस माला को देखा, तो उन्होंने कहा, ऐसा पहली बार देखा है और यह वाकई अद्भुत है.  


श्रद्धा और सम्मान का है प्रतीक 


जितेंद्र जैन ने बताया कि यह माला विशेष रूप से बाबा बागेश्वर के लिए तैयार करवाई गई थी. यह उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है. फिलहाल बाबा बागेश्वर लंदन प्रवास पर हैं लेकिन जितेंद्र जैन की इस अनोखी भेंट की चर्चा हर जगह हो रही है. लोगों का कहना है कि यह माला न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसके पीछे जितेंद्र जैन की भावना भी अनमोल है. बता दें कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा काफी चर्चा में रही है जिसमें साधु-संतों ने तो हिस्सा लिया है बल्कि बॉलीवुड की हस्तियां भी नजर आईं.


ये भी पढ़ें- Mauganj Blast: मऊगंज में बॉयज हॉस्टल में देर रात हुआ तेज ब्लास्ट, केयरटेकर सहित 9 बच्चे घायल, यह थी वजह