Rajasthan Car Stunt: दिल्ली के बाद अब जयपुर में भी कार पर स्टंट किया गया. विधानसभा मार्ग पर शुक्रवार रात को कुछ युवक एक कार का गेट खोलकर घूमते नजर आए. इस दौरान वहां से गुजरने वाले अन्य वाहनों चालकों को भी परेशानी हुई. 25 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक कार का गेट खोलकर बार-बार बाहर खड़े होते दिखाई दे रहे है. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
आरोपी वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से उस पर कार्रवाई की जाएगी. कोई बचेगा नहीं.
‘शहर में बढ़े स्टंटबाजी के मामले’
इन दिनों शहर में बाइक और कार की स्टंटबाजी के मामले बढ़ गए है. लगातार समय-समय पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिसमें से कुछ पर कार्रवाई हुई और कुछ बच जाते हैं. इतना ही नहीं बाइकों को मोडिफाई करा कर स्टंटबाजी हो रही है. हैरत करने वाली बात यह है कि प्रमुख कालोनियों और मार्गों पर ऐसी घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है. जबकि कई बार इसके लिए अभियान चलाए जाने की बात कही जाती है. लेकिन कार्रवाई न होने से स्टंटबाजों पर रोक नहीं लग पाई है.
‘ट्रैफिक पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई’
जयपुर में इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं. जिसे लेकर कई बार लोगों ने हंगामा भी किया है. मगर फिर से ऐसी हरकतें शुरू हो गई हैं. इसे रोकने एक लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीँ पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्टॉफ की संख्या कम है. इसलिए कोई बड़ा अभियान नहीं चलाया जा रहा है. लोकसभा चुनाव की वजह से इस तरह के अभियान पर काम नहीं हो पा रहा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया समेत ये नेता BJP में शामिल