Yojana Bhawan Cash Scam News: जयपुर (Jaipur) स्थित योजना भवन के  में आईटी डिपार्टमेंट (IT Department) के बेसमेंट की अलमारी में जो 2.31 करोड़ रुपये की नकदी और एक किलो सोना मिला वो रिश्वत का पैसा है. पुलिस कमिश्नरआनंद श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी देते हुए बतया कि 50 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ये पता चला है कि जिस अलमारी से ये कैश बरामद हुआ है, उसे सूचना और प्रद्योगिकी विभाग (DOIT) का सिस्टम एनालिस्ट जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव ऑपरेट कर रहा था. 


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में वेद प्रकाश यादव को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया और उसे एसीबी के सुपुर्द कर दिया गया. एसीबी ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उससे पूछताछ भी शुरु कर दी है. इससे पहले वेद प्रकाश ने पुलिस पुछताछ में कूबूल किया उसने ये रकम अलग-अलग रिश्वत के रूप में ली है. उसने पूछताछ में बताया कि वो ये रिश्वत की ये रकम घर ले जाने के बजाय यहीं इकठ्ठी कर रहा था. उसके कबूलनामें के बाद पुलिस उसके जयपुर में ही अंबाबाड़ी स्थित उसके घर पहुंची और तलाशी ली.
 
पुलिस ने घर से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए
पुलिस ने उसके घर से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं. कहा जा रहा है कि वेद प्रकास काफी लंबे समय से चना और  प्रधौगिकी विभाग के सिस्टम एनलिस्ट जॉइंट डायरेक्टरके पद पर कार्यरत है. यही नहीं वो डीओआईटी का स्टोर इंचार्ज  भी है. पूछताछ में उसने बताया कि वो रिश्वत के पैसे इस अलमारी में लाकर रख देता था. वो इस अलमारी को पर्सनल लॉकर की तरह उपयोग करता था.


सीसीटीवी कैमरे में भी दिखा है कि वो किसी से रिश्वत  लेने के बाद उसे शाम को बैग में रख देता था. ई-फाइलिंग के चलते कर्मचारियों ने बिना उसे जानकारी दिए अलमारी खुलवा दी. यहीं नहीं उसने इस बात से भी इंकार की उसके पास इस अलमारी की चाबी है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: सचिन पायलट ने 2000 के नोट बैन पर उठाए सवाल, पूछा- 'काला धन तो बंद नहीं हुआ, क्या था लक्ष्य?'