Rajasthan: सीआईडी ने किया एक करोड़ 83 लाख का गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
Rajasthan News: सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर (Jaipur) ने भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र में 182 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही क्राइम ब्रांच ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
Jaipur Crime News: सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर (Jaipur) ने भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है. क्राइम ब्रांच ने यहां 182 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही क्राइम ब्रांच ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है और दो वाहन जब्त जप्त किए हैं. क्राइम ब्रांच द्वारा बरामद गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 83 लाख रुपये बताई जा रही है.
182 किलो गांजा बरामद
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा जयपुर दिनेश एमएन के निर्देशन में सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है. गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि इसी के तहत रविवार को इस टीम ने गंगापुर थाना क्षेत्र में तस्करी कर लाया गया उच्च क्वालिटी का 182 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
पांच तस्कर गिरफ्तार
नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि, इन तस्करों के पास से दो कारें भी जब्त की गई हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम में संजय, शिवलाल, लोकेश, राजेंद्र उर्फ राजू और निर्मल है. वहीं सीआईडी सूत्रों के अनुसार ये तस्कर दो गाड़ियों में उड़ीसा से गांजा ला रहे थे. इसी दौरान हेड कॉन्स्टेबल शंकर दयाल शर्मा और भीलवाड़ा से अटैच कॉन्स्टेबल गोपाल लाल और विजय सिंह की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में सीआईडी सीबी टीम और थाना गंगापुर पुलिस टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई. क्राइम ब्रांच पूछताछ कर गांजा तस्करी की खरीद-फरोख्त से जुड़े बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है मामले में जांच जारी है.