'जिंदगी अनमोल है, संभावनाओं के साथ जिएं', कांग्रेस नेता ने नशे के खिलाफ निकाली मशाल यात्रा
War Against Drugs: जयपुर और श्रीगंगानगर में लोगों को जागरुक करने के बाद सूरतगढ़ में मशाल यात्रा का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेता ने नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए बुराइयों को उजागर किया.
Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे हैं. कांग्रेस नेता अभिषेक चौधरी ने भी मुहिम शुरू की है. उन्होंने नशे के खिलाफ 'अवेकन' नामक अभियान छेड़ा है. सूरतगढ़ में जनसभा कर मशाल यात्रा निकाली गई. मशाल यात्रा टैगोर कॉलेज से शुरू होकर सुभाष चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक पहुंची. महाराणा प्रताप चौक पर अभिषेक चौधरी ने पुष्पांजलि अर्पित कर युवाओं को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया. युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज बनाने का आह्वान किया. उन्होंने नशे की लत का शिकार होकर युवाओं की असमय मौत पर चिंता जताई.
अभिषेक चौधरी ने कहा कि नशे का प्रभाव समाज को गर्त में धकेलने का काम कर रहा हैं. नशा इच्छाशक्ति, सपनों और अपनों को खत्म कर रहा है. नशा शरीर के साथ आत्मा का भी क्षय कर देता है. अभिषेक चौधरी ने नशे के खिलाफ बुराइयों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि संघर्ष से भागने के लिए नशा करना खुद को बर्बाद करना है. जिंदगी अनमोल है, संभावनाओं के साथ जिएं ना कि खत्म करें. मशाल यात्रा में सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गैदर, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, अमित कड़वासरा, राजेंद्र भादू, परसाराम भाटिया, सचिन जेटली सहित छात्रों, युवाओं, बुजुर्गों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
नशे के खिलाफ कांग्रेस नेता ने छेड़ा अभियान
कांग्रेस नेता अभिषेक चौधरी ने भगत सिंह की जयंती पर नशे के खिलाफ प्रदेशव्यापी 'अवेकन ' अभियान की शुरुआत की थी. जयपुर और श्रीगंगानगर जिलों में लोगों को जागरुक करने के बाद अभिषेक चौधरी ने सूरतगढ़ में मशाल यात्रा का आयोजन किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि नशे का जाल व्यापक हो चुका है. सरकार अकेले नशे जैसे अभिशाप से लड़ नहीं सकती. प्रत्येक आदमी की जिम्मेदारी नशे के खिलाफ खड़े होने की है.
ये भी पढ़ें-