Jaipur Corona Cases: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अनुमान जताया था कि कोरोना की इस लहर में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे लेकिन जयपुर में कोरोना के आंकड़ों को देखकर यह नहीं कहा जा सकता है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अब तक के आंकड़ों ने विशेषज्ञों को गलत साबित किया है जिन्होंने कहा था कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे होंगे. जनवरी 1-19 के बीच जयपुर में 35,669 कोरोना के मामले सामने आये थे जिनमें 1046 बच्चे शामिल थे (0-10 वर्ष आयु वर्ग) जो जयपुर के कुल कोरोना केस 2.9 फीसदी हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित आयु वर्ग 21-30 के बीच का रहा. जिसके 9,936 केस सामने आये थे.


जयपुर में तीसरी कोविड लहर में बच्चों के बजाय 21-30 आयु वर्ग को सबसे अधिक प्रभावित किया है. बता दें कि विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखते हुए राज्य का स्वास्थ्य मंत्रालय इस वेब की शुरुआत से लेकर  बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उपायों पर जोर देता रहा है. हालांकि आंकड़े बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में भी लगभग इतने ही बच्चे कोरोना से प्रभावित हुए थे, जितने की तीसरी लहर में देखने को मिले हैं.


 मई 2021 (23 तक) में 2.8 फीसदी बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे जिनके एज ग्रुप 0-10 साल थे वहीं अप्रैल में यह इसी एज ग्रुप में 3 फीसदी मामले सामने आये थे, 11-20 एज ग्रुप में भी कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला, हालांकि जनवरी 2022 में 10 फीसदी से थोड़ा ज्यादा मामले 11-20 के एज ग्रुप में देखने को मिले हैं.


बता दें कि शहर में जनवरी में कोरोना केस में वृद्धि देखने को मिली है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक कोरोना से होने वाली मौत पर रोक लगाने के लिए लगातार जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. 


इसे भी पढ़ें:


रेप के बाद 10 साल की नाबालिग का किया कत्ल, जानें- गुस्साई भीड़ ने आरोपी के साथ क्या किया  


Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, शीतलहर से अभी नहीं मिलेगी राहत