Jodhpur Corona News: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 का अपडेट वर्जन 'ओमीक्रान' के मरीज भी अब सामने आ रहे हैं. आज राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में जयपुर पहले नंबर पर रहा. यहां कोरोना संक्रमण के कुल 1138 पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में जोधपुर दूसरे नंबर पर रहा, यहां कुल 230 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
राजस्थान में कोविड-19 की लहर दस्तक दे चुकी है, वहीं संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि जयपुर में 1138, जोधपुर में 230, अजमेर में 94, अलवर में 79, भरतपुर में 36, भीलवाड़ा में 31 और कोटा में 36 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण के केसेज की पुष्टि हुई है.
एक महिला की हुई कोरोना से मौत
आज जोधपुर में कोरोना के 230 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं एक 70 वर्षीय महिला की संक्रमण से मौत हो गई. जोधपुर में जून 2021 के बाद कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. जोधपुर में कुल 584 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है, वहीं 9 मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-