Jaipur Corona Case: राजस्थान में मंगलवार को 23 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए. इसके बाद कोरोना संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 12,83,226 हो गई है. सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 12 मामले सामने आए थे. वहीं पिछले 24 घंटों में किसी की मौत की सूचना नहीं है. सक्रिय मामले 105 से बढ़कर 113 हो गए हैं. जयपुर कोविड के कारण सबसे अधिक प्रभावित है क्योंकि इसमें 95 सक्रिय मामले हैं, जो राज्य में सक्रिय मामलों का 84 फीसदी हिस्सा है.


कहां से कुल कितने केस मिले?


पिछले 24 घंटों में सामने आए 23 मामलों में से जयपुर में 18 जबकि धौलपुर में तीन और उदयपुर और बीकानेर से एक-एक मामला सामने आया है. जयपुर में, गांधी नगर से तीन मामले सामने आए, जवाहर नगर और मानसरोवर से दो-दो मामले सामने आए, जबकि बापू नगर, जगतपुरा, जयसिंहपुरा खोर, झोटवाड़ा, निर्माण नगर, सांगानेर, सिरसी रोड, सोडाला, त्रिवेणी नगर से एक-एक मामला सामने आये, वैशाली नगर और एक का पता स्पष्ट नहीं था.


Rajasthan: सजधज कर अपनी शादी में ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंची दुल्हनिया, एंट्री देख सभी हुए दंग


वैक्सीनेशन के आंकड़े


सात दिनों में जयपुर में 89 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को कोविड के टीके लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. मंगलवार शाम 5.30 बजे तक राज्य में प्रशासित खुराकों की संख्या 55,917 थी. 18-59 आयु वर्ग के लिए भुगतान की गई बूस्टर खुराक की संख्या बढ़कर 2,176 हो गई है जिसमें 277 और व्यक्तियों को शाम 5.30 बजे तक निजी अस्पतालों में सशुल्क बूस्टर खुराक प्राप्त हुई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि वे 30 अप्रैल तक चलने वाले स्वास्थ्य मेले में लोगों को खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रखंड स्तर पर आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य मेले में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.


Rajasthan: 1.33 करोड़ महिलाओं को जून से मिलेगा फ्री स्मार्टफोन, हर महीने 10 जीबी डेटा के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं