Jaipur Crime: जयपुर में युवतियों पर 'दोहरी मार', कहीं मारी गोली और कहीं घर में घुसकर किया रेप
जयपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि देखने को मिल रही है. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अपराधियों की हिम्मत पर लगाम नहीं लग रही है.
Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि देखने को मिल रही है. नवंबर महीने में कई घटनाओं ने लोगों को हैरान कर दिया. गैंगरेप से लेकर घर में घुसकर रेप की वारदात हुई है. एक मामले में बीच सड़क पर युवती को गोली मार दी गई. दूसरे मामले में युवती के अपहरण का केस भी दर्ज किया गया था. हालांकि, उसे पुलिस ने गुजरात से बरामद कर लिया. आरोपियों पर कार्रवाई के बावजूद राजधानी में बेटियों के प्रति बढ़ रहे अपराध ने लोगों को चिंतित कर दिया है.
सड़क पर युवती को मारी गोली
23 नवंबर की सुबह जयपुर में दो युवकों ने स्कूटी सवार 26 साल की युवती पर फायरिंग कर दी. गोली युवती की पीठ में गोली लगी. घटना मुरलीपुरा थाना क्षेत्र की थी. बताया गया था कि दूसरे धर्म में शादी करने से 26 साल की अंजलि को बाइक सवार दो युवकों ने बीच सड़क पर गोली थी. गोली लगने के बाद युवती सड़क पर घायल होकर गिर गई. तत्काल उसे कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. मुरलीपुरा थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि सभी आरोपी पकड़े गए हैं.
गैंगरेप की घटना से सनसनी
19 नवंबर 2022 को बस्ती में डेयरी पर घी लेने गई युवती से गैंगरेप की घटना ने झकझोर कर रख दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि पांच लोगों में तीन बीएसएफ के जवान भी थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बीएसएफ अधिकारियों को जानकारी दी. बीएसएफ अफसरों ने तीनों जवानों को पुलिस के हवाले कर दिया. नवबंर माह में लगातार महिला अपराध की घटनायें घटी हैं.
घर में घुसकर युवती से रेप
21 नवंबर को पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर युवती से रेप किया. जानकारी के अनुसार युवती बाथरूम में नहा रही थी. पड़ोसी ने अकेला पाकर युवती से रेप की घटना को अंजाम दिया. युवती के पेट में दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाया गया. जांच के दौरान युवती 6 महीने की प्रेग्नेंट निकली. मामला मालपुरा गेट थाने का है. युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया. एसएचओ सतीश चन्द ने बताया कि बिहार निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पिता 19 वर्षीय बेटी के साथ फैक्ट्री में जॉब करता है. 6 महीने पहले बेटी घर के बाथरुम में नहाने गई और मौका पाकर आरोपी पड़ोसी ने जबरदस्ती घिनौना काम किया.
झांसा देकर महिला से रेप
24 नवंबर को शादी का झांसा देकर महिला से रेप का मामला सामने आया. दोनों चार साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रह चुके थे. आरोप है कि अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग से 1.25 लाख रुपए ऐंठ लिए गए. सिंधीकैम्प थाने की पुलिस के मुताबिक खिरणी फाटक झोटवाडा निवासी 35 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. साल 2018 में महिला की मुलाकात अजय चौधरी से हुई थी. शुरुआती बातचीत के बाद महिला अजय के झांसे आ गई. दिसम्बर 2018 में शादी का वादा कर सिंधीकैम्प स्थित एक होटल में रेप किया. राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बताया कि घटना पर तुरन्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस थोड़ा लापरवाही भी करती है तो हम बेटियों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.