Jaipur Delhi Highway Toll: टोल बढ़ने से आज से जयपुर-दिल्ली का सफर हुआ महंगा, जानें- नया किराया
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल्ली जाना महंगा हो गया. एक सितंबर गुरुवार रात से नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने टोल की दरों में लगभग 15 फसदी का इजाफा किया गया.
NHAI Hikes Toll Rates: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) से दिल्ली (Delhi) जाना महंगा हो गया. 1 सितंबर गुरुवार रात से नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल की दरों में लगभग 15 फसदी का इजाफा किया गया. अब अगर कोई अपनी कार से जयपुर से दिल्ली जायेगा तो उसे पहले के मुकाबले 25 रुपये ज्यादा टोल पर देना होगा. जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक को तीन जगह मनोहरपुर, शाहजहांपुर और दौलतपुरा टोल की राशि देनी होती है. जयपुर-गुड़गावां हाइवे की लम्बाई लगभग 225 किलोमीटर है और जयपुर से दिल्ली हाइवे पर तीन जगह टोल प्लाजा बनाकर टोल टेक्स वसूला जाता है.
अब तक दोगुनी रकम वसूली कर चुके हैं ये टोल बूथ
जानकारी के अनुसार मनोहरपुर, शाहजहांपुर और दौलतपुरा में पिंकसिटी एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड टोल टैक्स वसूल करती है. 31 मई 2022 को ही इस कम्पनी का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया था. इसके बाद एनएचएआई ने अपने स्तर पर वसूली का कार्य शुरू कर दिया. जयपुर दिल्ली हाइवे पर तीनों टोल बूथों पर अप्रैल 2009 से दिसंबर 2021 तक 6384 करोड़ रुपया से ज्यादा की वसूली की गई जो इस हाइवे के प्रोजेक्ट पर आई कुल लागत का डबल है.
मनोहरपुर टोल प्लाजा पर अब इतना रुपया देना होगा
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर तीनों टोल प्लाजा से निकलने वाले सभी श्रेणियों के वाहनों की दरों में वृद्धि की गई है. साथ ही दैनिक पास की दरों में भी परिवर्तन किया गया. मनोहरपुर टोल प्लाजा पर पहले एक साइड से कार और जीप के 65 रुपये लगते थे अब 75 रुपये टोल टैक्स देना होगा. अगर एक साथ आने और जाने दोनों साइड का टोल देना चाहते है तो पहले 100 रुपये देने पड़ते थे अब 115 रुपये टोल देने होंगे. मंथली पास वाले चालकों को पहले 1990 रुपये टोल देना होता था अब उनको 2250 रुपये मंथली टोल देना होगा. एलसीवी चालकों को अब एक साइड से 115 रुपये के स्थान पर 130 रुपये टोल देना होगा.
अगर चालक दोनों साइड आने और जाने का एक साथ भुगतान करता है तो उसे उस चाक को 175 रुपये के स्थान पर 195 रुपये टोल के देने होंगे. अगर चालक मंथली पास बनवाता है तो 3485 रुपये की जगह 3940 रुपये का भुगतान करना होगा. ट्रक और बस चालक को अब एक तरफ के 230 रुपये की जगह 265 रुपये टोल देने होंगे. वहीं अगर चालक को डबल साइड के 350 रुपये का जगह 395 रुपये देने होंगे. मंथली पास बनवाने के 6970 रुपये की जगह 7875 रुपये टोल का भुगतान करना होगा.
शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर अब इतना रुपया देना होगा
शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर कार-जीप चाक को अब एक तरफ के 140 रुपये की जगह 155 रुपये और डबल साइड का 205 रुपये की जगह 235 रुपये टोल देना होगा. अगर चालक मंथली पास बनवाता है तो 4150 रुपये की जगह 4690 रुपये देने होंगे. एलसीवी वाहनों को अब एक साइड के 240 रुपये से का जगह 275 रुपये देना होगा. दोनों साइड के 365 रुपये का जगह 410 रुपये और मंथली पास के 7260 रुपये की जगह 8205 रुपये देना पड़ेगा.
ट्रक-बस चाक को एक साइड के 485 रुपये की जगह 545 रुपये और दोनों साइड के 725 रुपये की जगह 820 रुपये और मंथली पास के 14,520 रुपये की जगह 16,410 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. एमएवी वाहन चालकों को सिंगल साइड के 780 रुपये की जगह 880 रुपये और डबल साइड के 1165 रुपये की जगह 1320 रुपये और मासिक पास के 23,340 रुपये की जगह 26,370 रुपये का टोल भुगतान करना होगा.
दौलतपुरा टोल प्लाजा पर अब इतना रुपया देना होगा
दौलतपुरा टोल प्लाजा पर कार-जीप चाक को अब एक तरफ के 55 रुपये की जगह 65 रुपये और डबल साइड का 85 रुपये की जगह 95 रुपये टोल देना होगा. वहीं मंथली पास के लिये 1675 रुपये की जगह 1890 रुपये देना होगा. एलसीवी वाहनों से अब एक साइड के 100 रुपये की जगह 110 रुपये वसूला जाएगा. दोनों साइड का टोल टैक्स 145 रुपये से बढ़ाकर 165 रुपये और मंथली पास के 2925 रुपये से बढ़ाकर 3310 रुपये की गई. ट्रक-बस चालक को एक साइड के 195 रुपये की जगह 220 रुपये और दोनों साइड के 295 रुपये की जगह 330 रुपये और मंथली पास के 5855 की जगह 6615 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
एमएवी वाहन चालकों को सिंगल साइड के 315 रुपये की जगह 355 रुपये और डबल साइड के 470 रुपये की जगह 530 रुपये और मासिक पास के 9410 की जगह 10,630 रुपये का टोल भुगतान करना होगा. जयपुर दिल्ली हाईवे पर टोल की बढ़ी दरों से वाहन चालकों पर आर्थिक भार बढ़ेगा. पहले से ही वहां चालक डीजल पेट्रोल की महंगाई से त्रस्त है. ऐसे उन्हें अब और परेशानी का समाना करना पड़ेगा.
Jodhpur News: सीएम ने जोधपुर में की वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत, प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को घेरा
Bharatpur News: भरतपुर जिले में गौवंश में बढ़ रहे लंपी वायरस के केस, पशुपालन विभाग में मचा हड़कंप