Vande Bharat Express: चुनाव से पहले पीएम मोदी का राजस्थान कांग्रेस पर वार, 5 प्वाइंट्स में समझें वंदे भारत की सियासत
Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर से दिल्ली कैंट तक राजस्थान की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने भाषण में कई मुद्दों का जिक्र किया.
PM Modi Speech: राजस्थान को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई मुद्दों पर बात की. राजस्थान कांग्रेस संकट से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रेलवे उनके भाषण का केंद्र रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा, "आपके दोनों हाथों में लड्डू हैं." 5 प्वाइंट्स में समझें पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें:
5 प्वाइंट्स में समझें पीएम मोदी का भाषण
1. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक संकट से गहलोत जूझ रहे हैं. पायलट और गहलोत के बीच जंग चल रही है. कल ही पायलट अनशन पर बैठे थे. पीएम मोदी राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान का जिक्र कर रहे थे. चुनावी साल में पीएम मोदी ने राजस्थान कांग्रेस की उठापठक का जिक्र कर आग को और हवा दी है.
2. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत को बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था. रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा. रेलवे की सुरक्षा, रेलवे की स्वच्छता, रेलवे प्लेटफॉर्म्स की स्वच्छता, सब कुछ नजरअंदाज कर दिया गया था. इन सारी परिस्थितियों में बदलाव 2014 के बाद से आना शुरू हुआ है. आज हर भारतवासी, भारतीय रेल का कायाकल्प होते देख गर्व से भरा हुआ है.
3. पीएम मोदी ने गहलोत से कहा,"आपके दोनों हाथों में लड्डू हैं." रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन दोनों राजस्थान के हैं. रोड के साथ राजस्थान में हमारी सरकार रेल कनेक्टिविटी को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. बीते 9 वर्षों में राजस्थान के करीब 75 प्रतिशत नेटवर्क का विद्युतीकरण का काम पूरा किया जा चुका है. डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौडगढ़, पाली और सिरोही जिलों में रेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है. ये काम आजादी के तुरंत बाद हो जाने थे. अब मुझे करना पड़ रहा है.
4. पीएम मोदी कहा, 'मैं गहलोत जी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों राजनीतिक आपाधापी, अनेक संकटों से गुजर रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने विकास के काम के लिए समय निकाला और रेलवे कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मुझ पर भरोसा जताने के लिए आपका शुक्रिया.'
5. पीएम मोदी ने कहा कि देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया. मानव के जीवन के इतिहास में रेल के योगदान से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने आधुनिकीकरण पर राजनीतिक स्वार्थ का आरोप लगाकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में मौजूद हजारों मानव रहित क्रॉसिंग को भी अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया था.
Watch: सचिन पायलट से जुड़े सवाल पर CM अशोक गहलोत बोले- 'मेरा ध्यान सिर्फ...'