Jaipur-Delhi Vande Bharat: राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें कितना होगा किराया, क्या होगा रूट
Jaipur-Delhi Vande Bharat: पीएम मोदी ने अजमेर से दिल्ली कैंट तक राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई.
Jaipur-Delhi Vande Bharat: राजस्थान को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इस ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने अजमेर से दिल्ली कैंट तक राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 12 अप्रैल को गाड़ी संख्या 09617, जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जयपुर से 11.00 बजे रवाना होकर 16.00 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुडगांव स्टेशनों पर ठहरेगी.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर से दिल्ली छावनी तक राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/kz6bb9eWtS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
13 अप्रैल से होगा नियमित संचालन
अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत का नियमित संचालन 13 अप्रैल से किया जाएगा. गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से 6.20 बजे रवाना होकर 7.50 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद 7.55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. यह अलवर 09.35 बजे, गुडगांव 11.15 बजे और रात 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 20978, दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से 18.40 बजे रवाना होकर गुड़गांव 18.51 बजे पहुंचेगी.
इसके बाद यह अजमेर के लिए रवाना होगी. इस बीच अलवर रात 20.17 बजे, जयपुर 22.05 बजे और रात 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी.इसमें 12 वातानुकुलित चेयरकार, वातानुकुलित एक्जीक्यिूटिव चेयरकार और 2 ड्राइविंग कार श्रेणी के डिब्बे होंगे. बताया जा रहा है कि इसका किराया 800 रुपये तक हो सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
विजेताओं को वंदे भारत यात्रा का मौका
उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों में स्थित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए क्विज, ड्राइंग, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें विजयी रहे 500 से अधिक छात्र -छात्राओं को उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में निःशुल्क यात्रा करने का अवसर दिया गया है. यह पहला ऐसा मौक़ा जब विद्यार्थियों को मुफ्त में यात्रा कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें