PM Narendra Modi In Rajasthan: राजस्थान बीजेपी कार्यालय आने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं. शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यालय शाम को आएंगे और जहां वे संगठनात्मक बैठक करेंगे और एकजुटता का संदेश देकर जाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज बताया कि तीन दिनों तक जयपुर में पीएम रहेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम के यहां आने से सभी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी के जयपुर आगमन पर शहर और बीजेपी प्रदेश कार्यालय को सजाया जा रहा है. प्रशासन और बीजेपी के पदाधिकारी पीएम के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. भगवान राम मंदिर के शुभारंभ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है. वहीं प्रदेश बीजेपी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत तीन दिनों तक विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान के चलाया जा रहा है.


चुनाव में किये गए वादे पूरे होंगे 


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी मतलब कार्य पूरा होने की गारंटी है. राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को गारंटी दी थी, बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन गारंटियों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया और 450 में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से लोगों को लाभान्वित किया.


बीजेपी सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान भारत योजना सहित मोदी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. 


तीन दिन चलेगा कार्यक्रम 


जयपुर शहर में 5 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक होने वाले महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर बीजेपी और प्रशासन दोनों तैयारियों में जुट गए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 5 जनवरी को शाम विधायकों व पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.


इस संबंध में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, बीजेपी संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान बीजेपी पदाधिकारियों को पीएम मोदी के कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं.


ये भी पढ़ें


Watch: कोटा में राज्यमंत्री हीरालाल नागर के स्वागत के लिए बनाया मंच टूटा, कई कार्यकर्ताओं को आई चोट