जयपुर डिस्कॉम की बिजली उपभोक्ताओं को सौगात, बढ़ाई बिलों के भुगतान की तारीख, जान लें नई डेट
Electricity Bill Last Date: बिलिंग सर्वर डाउन होने और पेमेंट गेटवे में आई तकनीकी समस्या का समाधान हो गया है. उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं.
Rajasthan News: राजस्थान वासियों के लिए दो बड़े काम की खबर है. जयपुर डिस्कॉम ने बिजली बिलों के भुगतान की तारीख को बढ़ा दिया है. उपभोक्ता अब 17 अक्टूबर तक बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. पहले भुगतान की तारीख 14 अक्टूबर थी. अब बढ़ाकर 17 अक्टूबर कर दिया गया है. बता दें कि बिलिंग सर्वर डाउन होने और पेमेंट गेटवे में 14 अक्टूबर को तकनीकी समस्या आने की वजह से जयपुर डिस्कॉम ने फैसला लिया.
उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान बिना किसी पेनल्टी के 17 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं. जारी विज्ञप्ति के अनुसार बिलिंग सर्वर डाउन होने और पेमेंट गेटवे में आई तकनीकी समस्या का समाधान कर दिया गया है. उपभोक्ताओं के पास भुगतान करने का ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प है. बिजली मित्र ऐप की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है. इस ऐप पर जाकर उपभोक्ता बिजली बिलों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के साथ ही ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं.
31 अक्टूबर तक आवेदन की बढ़ाई गई तारीख
राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं आसान बनाने में मददगार साबित हो रही हैं. कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जयपुर जिले में आवासी मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक दिव्यांगजनों को मुफ्त इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं.
उन्होंने जयपुर जिले में आवासी मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित पीला (40 प्रतिशत से 79 प्रतिशत तक) नीला (80 प्रतिशत से 80 प्रतिशत से अधिक) से पीड़ित विशेष योग्यजनों को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर प्राप्त करने के लिए अपील की है. इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्थानीय जिला कार्यालय एवं ब्लॉक स्थित कार्यालयों से प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ मूल निवास एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित संबंधित कार्यालय में जमा कराए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में कितना सफल BJP सदस्यता अभियान? लोगों को जोड़ने में किस MP और MLA का नाम सबसे आगे?