Jaipur Discom News: जयपुर बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जयपुर डिस्कॉम) के सहायक लेखाधिकारी (एएओ) दीपक कुमार गुप्ता पर कमीशनखोर का आरोप लगा. ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कमीशन को मिशन बना लिया हो. उन्होंने अपने 27 साल की नौकरी में कुल 20 करोड़ की संपत्ति बना ली जबकि उन्हें मात्र 70 हजार रूपये प्रति माह सैलरी मिलती है. उनकी कमाई के अनुसार जो सम्पत्ति मिली है वो 1500 फीसदी अधिक बताई जा रही है.
हैरान करने वाली बात यह है कि उनके घर में दो चाइनीज कुत्ते और एक अफ्रीकी ग्रे तोता भी मिला है. जानकारों की माने तो तोते की कीमत 01 लाख रुपये हो सकती है. चाइनीज चाउ चाउ नस्ल के दो कुत्ते को चीन से मंगाने पर इसकी कीमत करीब 3 से 5 लाख रुपए है. वहीं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की निलंबित सूचना पर सहायक प्रतिभा कमल के दो ठिकानों पर सर्च किया गया, जिसमें उसके पास आय से 1300 फीसदी सम्पत्ति अधिक मिली.
गुप्ता के सभी ठिकानों पर हुई छापेमारी
जयपुर बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जयपुर डिस्कॉम) के सहायक लेखाधिकारी (एएओ) दीपक कुमार गुप्ता के पांच ठिकानों पर छापेमारी हुई, जिसमें आय से 1500 फीसदी अधिक सम्पत्ति मिली. एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि भ्रष्टाचार करके आय से अधिक सम्पत्ति जुटाने की सूचना मिली थी. इसके बाद एसीबी टीम ने गोपनीय सूचना जुटाकर कार्रवाई की. एसीबी की टीम को 14.33 लाख रुपये नकदी, 21 कमरों का होटल, 1.3 किलो सोने के आभूषण मिला.
इसके अलावा जयपुर में 36 किलो चांदी, 17 प्रॉपर्टी के दस्तावेज, 2.15 करोड़ रुपये स्वयं और पत्नी के बैंक खातों में जमा होने की जानकारी और नाबालिग बेटी के नाम से एक फर्म होने की सूचना मिली. मानसरोवर में 21 कमरों का 4 मंजिला लग्जरी होटल की भी जानकारी मिली. यह सब देखकर सर्च करने वाले अधिकारी भी हैरान रह गए.
प्रतिभा के यहां भी नकदी खूब मिली
प्रौद्योगिकी विभाग की निलंबित सूचना सहायक प्रतिभा कमल के दो ठिकानों पर एसीबी ने सर्च किया. उसके पास आय से 1300 फीसदी संपत्ति अधिक मिली. एसीबी टीम को 22.90 लाख रुपए नकदी, 1 किलो 300 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी, 11 बैंक खाते (परिजन के नाम) 12 से अधिक बीमा पॉलिसी और 04 लग्जरी वाहन, जिनमें बीएमडब्ल्यू कार, बीएमडब्ल्यू बाइक भी मिली है. इसके आलावा एक ऑफिस, एक फ्लैट, 7 दुकान और 13 आवासीय भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं. दरअसल, जब प्रतिभा विदेश घूमने गईं तो एसीबी की रडार पर आ गईं. विदेश से लौटने पर एसीबी ने रैकी की तो प्रतिभा की लग्जरी लाइफ का खुलासा हुआ. उनके पास आय से 1300 फीसदी अधिक संपत्ति मिली.