जयपुर में शिक्षा का महाकुंभ, 20 से 24 जनवरी तक चलेगा मंथन, जुड़ेंगे हजारों छात्र
Jaipur News: राजस्थान में शिक्षा का महाकुंभ शुरू होने वाला है. इस महाकुंभ में करीब 50 हजार छात्र जुड़ेंगे. इस अभियान को 20 से 24 जनवरी तक चलाया जाएगा.

Jaipur Education Mahakumbh: राजस्थान में शिक्षा का महाकुंभ होने जा रहा है. 20 से 24 जनवरी तक इस 'शिक्षा का महाकुंभ' ( Jaipur Education Summit 2025) में देश भर से शिक्षाविद जुटेंगे. जिसमें ज्ञान और विचारों पर मंथन होगा प्रदेश के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए. जहां पर बड़ी संख्या में शिक्षाविद आएंगे और ऐसे कार्यक्रम से युवाओं को बहुत लाभ होगा. वहीं, हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य का कहना है कि इस आयोजन से हमारी नवपीढ़ी आगे बढ़ेगी.
इस समय की आवश्यकता के अनुसार शिक्षा का किस तरह से उपयोग लेना है उस हिसाब से पढ़ाई होनी चाहिए. वहीँ, सिविल लाइन से बीजेपी के विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा नगरी जयपुर में शैक्षिक महाकुंभ होने जा रहा है. यह बहुत जरुरी है इस तरह के कार्यक्रम से ज्ञान का आदान-प्रदान होता है.
'शिक्षा का महाकुंभ' कार्यक्रम के लिए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कही ये बात @BMacharyaBJP pic.twitter.com/wRFzIpKpLe
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) December 19, 2024
सात कॉलेज में कार्यक्रम
एसएस जैन सुबोध पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज, रामबाग चौराहा, जयपुर सहित 7 वैन्यू पर यह कार्यक्रम होगा. राजस्थान के इस सबसे बड़े शैक्षिक आयोजन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, हवामहल के विधायक बालमुकुंद आचार्य, सिविल लाइन्स के विधायक गोपाल शर्मा ने पोस्टर विमोचन कर इस आयोजन में भाग लेने की बात कही है यह 6th जयपुर एजुकेशन समिट है.
आयोजकों का कहना है कि जयपुर एजुकेशन समिट में शामिल होने वाले चेंज मेकर्स राजस्थान के शिक्षा क्षेत्र में नवनिर्माण की राह प्रशस्त करेंगे. इसे वैश्विक स्तर पर लेकर जाएंगे यह हमारा विश्वास है.
कैसा रहेगा कार्यक्रम
जयपुर एजुकेशन समिट का उद्देश्य 'समान अधिकार, सभ्य संस्कार' की दिशा में कार्य करना है. यह आयोजन विशेष रूप से उन चेंज मेकर्स से सीखने का अवसर प्रदान करता है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है. 7 स्थल, 200 सत्र में विविध विषयों पर कार्यक्रम, 350 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ता जो अपने अनुभव साझा करेंगे. जिसमें 100 उद्यमी, 2000 शिक्षाविद और 50000 छात्र इससे जुड़ेंगे. ये छात्रों के हित के लिए होगा और इससे महाकुम्भ से आने वाली युवा छात्र पीढ़ी भी प्रेरित होगी.
यह भी पढ़े: जयपुर एयरपोर्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड, फॉरेन टूरिस्ट ने घरेलू यात्रियों को पीछे छोड़ा, जानें क्या है वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
