Jaipur News: राजस्थान में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जिसका असर भी दिखने लगा है. जयपुर के कानोता बांध में 6 युवक तैरने गए थे, जिसमें से पांच फिसलकर गिर गए और पानी के बहाव में बह गए. एक किसी तरह से तैरकर किनारे आ गया. अब बाकियों की तलाश जारी है. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची है. 


जानकारी के अनुसार, जयपुर के शास्त्रीनगर के 6 दोस्त घूमने के लिए कानोता बांध आए थे. इसी दौरान वो उसमें तैरने भी लगे. मगर, पांच के पैर फिसलगए और वो डूब गए हैं.






कैसे हुई घटना?
जानकारी के अनुसार राज नाम के पहले युवक का पैर फिसला तो बचाने 5 युवक दौड़ पड़े. जिनमें हर्ष, विनय, विवेक, अजय , हरकेश के पैर फिसलगए और वो डूब गए. वहीं, इस दौरान युवक राज जैसे तैसे पानी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. लेकिन हर्ष, विनय, विवेक, अजय , हरकेश का कोई पता नहीं चला है. 


इस घटना की सूचना लगते ही बस्सी ACP, कानोता थाना प्रभारी बस्सी नायब तहसीलदार सहित पुलिस दल वहां पर पहुंच गया. जिसमें एसडीआरएफ ( SDRF ) और सिविल डिफेंस की टीम वहां पर डटी हुई है. 


कानोता बांध में ज्यादा आया था पानी
कानोता बांध में 20 सालों के बाद इतना पानी आया था. बांध ओवरफ्लो चुका है. जिसका अंदाजा युवकों को नहीं रहा होगा. अभी भी बारिश तेज है. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट पर 8.30 तक कुल 88 एमएम बारिश हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: भरतपुर के बयाना में दर्दनाक हादसा, बाणगंगा नदी में नहाने गए सात युवकों की डूबकर मौत