Jaipur News: परिवार का सदस्य बताकर फाइव स्टार होटल की शादी में घुसा चोर, दो करोड़ की डायमंड ज्वेलरी लेकर चंपत
Jaipur News: पुलिस को चोर का सीसीटीवी फुटेज मिला है. पुलिस के मुताबिक, चोर ने खुद को परिवार का सदस्य बताया और कमरे की चाबी जुगाड़ कर ली. इसके बाद मौका मिलने ही उसने हाथ साफ कर दिया.
Jaipur News: जयपुर के एक पांच सितारा होटल क्लार्क आमेर से शादी समारोह के दौरान क़रीब दो करोड़ की डायमंड ज्वेलरी की चोरी का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है. छतीसगढ़ के हीरा कारोबारी राजीव बोथरा ने अपनी बेटी की शादी के लिए इस होटल में क़रीब चार दर्जन कमरे बुक करवा रखे थे. गुरुवार की रात संगीत का कार्यक्रम था और इसी दौरान कोई चोर होटल के एक कमरे में रखी दो करोड़ को डायमंड ज्वेलरी और लगभग एक लाख की नक़दी लेकर चम्पत हो गया.
दो दिनों से परिवार के बीच घूम रहा था चोर
जानकारी के मुताबिक, ये चोर पिछले दो दिनों से परिवार के बीच ही घूम रहा था और इसका सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस के अनुसार इस चोर ने होटल स्टाफ़ को खुद को परिवार का सदस्य बताकर कमरे की चाबी हथिया ली और मौक़ा लगते ही चोरी को अंजाम दे डाला.
इवेंट कंपनी के लोगों से भी पूछताछ
इस पूरी शादी का ज़िम्मा एक इवेंट कम्पनी सम्भाल रही है. पुलिस ने इस मामले होटल कर्मचारियों और इवेंट कम्पनी के लोगों से भी पूछताछ की है. पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आख़िर ये चोर कैसे परिजन बनकर घूमता रहा और उसको शादी समारोह में पहुंचाने में किस-किस की मिलीभगत रही. ये शादी आज होनी है.
वसुंधरा राजे ने अजमेर शरीफ के दरगाह की जियारत की, बह्मा मंदिर में टेका मत्था