Rajasthan News: पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर (Former DGP ML Lathar) राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त बन गये हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार की शाम राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.


शपथ ग्रहण समारोह के बाद एमएल लाठर ने बतौर मुख्य सूचना आयुक्त प्राथमिकताओं को गिनाया. लाठर ने कहा कि सूचना का अधिकार कानून के तहत 400 से ज्यादा मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा कि बतौर मुख्य सूचना आयुक्त अधिक से अधिक अपील का निपटारा करना है. 


शिकायतों का निपटारा करने के साथ पीड़ितों को इंसाफ दिलाना भी प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार कानून की भावना के अनुरूप काम करने की कोशिश करूंगा. बता दें कि लाठर गहलोत सरकार में पुलिस महानिदेशक बनाये गये थे. रिटायरमेंट के बाद भी गहलोत सरकार लाठर पर मेहरबान रही थी. चुनावी साल में सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति देकर लाठर को बड़ा तोहफा मिला था. 13 जनवरी 2023 को लाठर की नियुक्ति सूचना आयुक्त के पद पर हुई थी.






एमएल लाठर बने राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त


अब भजनलाल सरकार ने भी लाठर का कद बढ़ा दिया है. लाठर मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर सवा देंगे. एमएल लाठर उर्फ मोहनलाल लाठर मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद उनको राजस्थान कैडर आवंटित हुआ था. एमएल लाठर अशोक गहलोत के विश्वासपात्र अधिकारियों में रहे हैं. उन्होंने राजस्थान के कई जिलों की कमान संभाली है.  


Rajasthan: कोटा में रिटायरमेंट के 8 दिन बाद ही शख्स की रोड एक्सीडेंट में गई जान, मां की भी मौत