Jaipur Crime: चलती बस में ड्राइवर करता रहा लड़की से रेप, लाउड म्यूजिक चलाकर कंडक्टर हाईवे पर दौड़ाता रहा बस! केस दर्ज
Jaipur Rape in Moving Bus: लड़की की चीखें बाहर न जाएं इसलिए कंडक्टर ने म्यूजिक बेहद तेज कर दिया था. किसी तरह पीड़ित लड़की की मदद की गुहार बस में बैठी सवारियों ने सुनीं और बस रुकवाई गई.
Jaipur Rape News: जयपुर की चलती बस में युवती से रेप का मामला सामने आया है. दरअसल, युवती यूपी की रहने वाली है और वो कानपुर से जयपुर के लिए बस में बैठी थी. यह घटना 9 दिसंबर की है. युवती की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. बस की कैबिन में अकेला पाकर ड्राइवर ने उसके साथ जबरदस्ती की. उस दौरान बस का ड्राइवर लाउड म्यूजिक चलाकर हाइवे पर बस दौड़ाता रहा. शोर मचाने पर सवारियों ने बस रुकवाकर ड्राइवर की पिटाई कर दी और कानोता थाने में पीड़िता ने बस ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. मामले की जांच ACP (बस्सी) फूलचन्द कर रहे हैं.
ये है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 19 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 9 दिसम्बर की शाम 7 बजे वह कानपुर से जयपुर आने के लिए प्राइवेट बस में बैठी थी. कानपुर से बस रवाना होने के करीब आधे घंटे बाद ड्राइवर ने उसको कहा- आपकी सीट के पास शराबी लड़के बैठे हैं, आप कैबिन में आ जाओ मेरे पास बैठ जाओ. ड्राइवर के कहने पर अपनी सीट से उठकर वह कैबिन में चली गई.
कैबिन में पहले से ही कुछ लड़के थे. तीन लड़के सीट पर बैठे थे और लड़की ड्राइवर सीट के ऊपर सीट पर लेटी थी. रात करीब 11 बजे ड्राइवर के ऊपर सीट पर युवती उतर कर नीचे आ गई. लड़की के उतरने के बाद बस ड्राइवर ने उसे ऊपर सीट पर जाकर रेस्ट करने के लिए बोल दिया. इसके बाद वह बस में ड्राइवर के ऊपर की सीट पर जाकर लेट गई. रात करीब 2 बजे चलती बस में ड्राइवर उसके पास आकर लेट गया और जबरदस्ती करने लगा. उसके बाद वो चिल्लाने लगी. उसकी आवाज कोई सुन नहीं सके, इसलिए कैबिन का गेट बंद कर कंडक्टर ने म्यूजिक सिस्टम तेज आवाज में चला रखा था. तब कैबिन में कंडक्टर के अलावा कोई नहीं था. जोर-जोर से चिल्लाने पर बस में बैठी सवारियों ने उसकी आवास सुनी और आवाज सुनकर अंदर आई सवारियों ने बस को रुकवा दिया.
कानोता के पास कंडक्टर भाग गया
कानोता पेट्रोल पम्प के पास बस रोकते ही कंडक्टर वहां से भाग गया. सवारियों के पूछने पर युवती ने बस ड्राइवर के जबरदस्ती करने के बारे में बताया है. बस ड्राइवर और सवारियों में झगड़ा हो गया. लोगों ने आरोपी बस ड्राइवर आरिफ खान को पकड़कर पिटाई कर दी. झगड़े की सूचना पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले को शांत करवाकर पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: जोधपुर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ, सीएम भजनलाल शर्मा ने दिलाई ये शपथ