Rajasthan Gas Tanker Accident: राजस्थान के जयपुर के गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे तीन और व्यक्तियों ने बुधवार को दम तोड़ दिया. इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हादसे में झुलसे 14 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.


हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत 


सरकारी एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया, ‘‘हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक पुरुष और दो महिलाओं की बुधवार को मौत हो गई.’’ उन्होंने कहा, 'तीन और व्यक्तियों की मौत के साथ अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है.’’ डॉ. भाटी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दो लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.


जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रक और एलपीजी से भरे टैंकर के बीच टक्कर हो गई थी. इससे भीषण आग लग गई थी और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गए थे. घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.


जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ था हादसा


बता दें 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब छह बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ था. इस धमाके के बाद आग की लपटें दूर तक पहुंचीं थीं, जिसने वहां से गुजर रहे करीब 40 वाहनों को चपेट में ले लिया था. हादसे में घायल लोगों की तस्वीरें भी सामने आईं थीं, जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा जल चुके लोगों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था. हादसे में फिलहाल मृतकों की संख्या 18 हो चुकी है वहीं अस्पताल में भर्ती दो लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.


इसे भी पढ़ें: 'माता-पिता की इजाजत के बिना...', क्रिसमस पर बच्चों को सांता बनाने पर हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध