Jaipur: आग की लपटों में घिरा शख्स चीख-चीखकर मांगता रहा मदद, लोग बनाते रहे वीडियो
Jaipur Gas Tanker Explosion: राजस्थान के जयपुर में गैस टैंकर हादसे को लेकर आखेराम नाम के व्यक्ति ने कहा कि मेरा भाई सड़क पर पड़ा था, लोगों ने मुझे बताया कि वह विस्फोट स्थल से लगभग 600 मीटर तक चला.
Jaipur Gas Tanker Explosion News: राजस्थान के जयपुर में गैस टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या शनिवार (21 दिसंबर) को बढ़कर 14 हो गई. हादसे में जख्मी 30 से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच हादसे के बाद आग से लिपटे एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो में विस्फोट के बाद जलता हुआ आदमी अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहा है और वह दुर्घटना के बाद शोर के बीच मदद के लिए छटपटा रहा था.
बताया जा रहा है कि आग की लपटों में घिरा व्यक्ति मदद की तलाश में 600 मीटर तक चला, लेकिन लोगों ने सिर्फ वीडियो बनाए. जयपुर में नेशनल बियरिंग्स कंपनी लिमिटेड में एक मोटर मैकेनिक राधेश्याम चौधरी हमेशा की तरह अपनी मोटरसाइकिल पर रिंग रोड के पास अपने घर से निकले थे, उन्हें इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं था कि बमुश्किल 2 किमी आगे इस तरह की घटना हो जाएगी.
अखेराम ने भाई के साथ हुए हादसे की बताई कहानी
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक राधेश्याम के बड़े भाई अखेराम को सुबह 5.50 बजे एक अजनबी ने घटना के बारे में बताते हुए जगाया, "तुरंत हीरापुरा बस टर्मिनल पर आओ. तुम्हारा भाई मुसीबत में है." आधी नींद में और अस्त-व्यस्त, अखेराम दो पड़ोसियों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर उसने जो देखा वह उसे हमेशा सालता रहेगा. आखेराम ने कहा, "मेरा भाई सड़क पर पड़ा था, लोगों ने मुझे बताया कि वह विस्फोट स्थल से लगभग 600 मीटर तक चला.''
मदद की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग
उन्होंने कहा, ''उनका भाई सड़क पर संघर्ष करते हुए मदद के लिए चिल्ला रहा था लेकिन मदद करने के बजाय, अधिकांश लोगों ने सिर्फ वीडियो बनाए.'' ट्रैफिक अस्तव्यस्त होने की वजह से उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार नहीं किया और पड़ोसियों की मदद से भाई को अपनी कार तक पहुंचाया.
उन्होंने कहा, "वह होश में था, लगातार सभी बातें कर रहा था. यह अविश्वसनीय था कि असहनीय दर्द के बावजूद वह मेरा नंबर कैसे याद करने में कामयाब रहा. हमने सोचा था कि वह बच जाएगा लेकिन 85% तक जल गया."
ये भी पढ़ें:
जयपुर CNG ट्रक ब्लास्ट हादसे पर सचिन पायलट ने जताई चिंता, सरकार के सामने रख दी ये मांग