एक्सप्लोरर
Advertisement
Jaipur News: विदेश से ट्रिमर में छुपा कर ला रहा था 25 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट ऐसे हुआ खुलासा
विदेशों से सोने की तस्करी करने वाले युवक को जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है और ये तस्कर ट्रिमर के अंदर सोना छुपकर लाया था. सोने की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
Jaipur Gold Smuggler: कोरोना काल के बाद लगातार सोने की बढ़ती कीमतों के कारण विदेशों से सोना तस्करी के मामले भी बढ़ गए हैं. इसके लिए नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जयपुर से सामने आया है और आप सीमा शुल्क अधिकारियों को गच्चा देने के लिए तस्कर की कारस्तानी को जानकर हैरान हो जाएंगे. विदेशों से सोने की तस्करी करने वाले युवक को जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है और ये तस्कर ट्रिमर के अंदर सोना छुपकर लाया था.
सोना कस्टम अधिकारी बीबी अटल ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सुबह 3:20 पर शारजाह से एअर अरेबिया की उड़ान संख्या G9-465 से पहुंचे यात्री को रोका और एक्स-रे मशीन में उसके चेकिंग की गई. जांच करने पर शेवर मशीन ट्रिमर के अंदर कुछ वस्तु की गहरी छवि देखी गई जो सोने जैसी कुछ भारी कीमती धातु को छुपाने की संकेत दे रही थी.
सोने की कीमत लगभग 25 लाख
अधिकारियों द्वारा यात्री से इस बारे में पूछताछ करने पर यात्री ने किसी भी संदिग्ध वस्तु का होने से साफ इनकार कर दिया लेकिन जब एक्स-रे मशीन के स्कैन करने के बाद कटर मशीनों से ट्रिमर मशीनों को काटा गया और उसमें से 491 ग्राम सोना पकड़ा तो यात्री इस तस्करी के सोने का कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सका. यात्री ने सोने की तस्करी करने के लिए फेस शेवर मशीन के अंदर बैट्री की जगह सोने के बिस्किट छुपा रखे थे. सोने के इन बिस्किट पर कई परतों की ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट द्वारा विधिवत पैक की गई थी. तस्करी के सोने का कुल वजन 491.100 ग्राम, जिसका मूल्य करीब 24,32,905 लाख बताया जा रहा है. फिलहाल कस्टम विभाग ने आरोपी यात्री से सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को बरामद कर जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement