राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर एयरपोर्ट से 3 करोड़ 90 लाख का सोना पकड़ा गया है. सोने का वजन 6.4 किलो बताया गया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से बड़ी मात्रा में सोना बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये यात्री दुबई से जयपुर स्पाइसजेट से आए थे. दोनों सीकर के रहने वाले हैं. सोने की तस्करी कपड़ों में छुपा कर की जा रही थी. सोनी को पिघला कर लाया गया था, ताकि किसी को संदेह न हो.
हालांकि कस्टम विभाग की कार्रवाई के बाद सोने को जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे जांच की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं बीते दिनो जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की ओर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.8 किलो सोना पकड़ा गया था. जानकारी के मुताबिक शारजाह से जयपुर आये यात्री से कस्टम ने ये सोना पकड़ा था. यात्री सोने का पेस्ट बनाकर लाए थे. इस सोने की कीम 95 लाख बताई गई थी.
ये भी पढ़ें: