Rajasthan: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गोपाष्टमी पर की गाय की पूजा, कहा- 'गौ संरक्षण के लिए करना है काम'
Gopashtami Festival 2024: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने (Governor Haribhau Bagade) ने एक बार फिर गौ संरक्षण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि गाय अर्थव्यवस्था का भी आधार है.
Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने (Governor Haribhau Bagade) गोपाष्टमी पर्व (Gopashtami Festival 2024) पर गौ पूजन किया. उन्होंने पर्व को भारतीय संस्कृति में गाय के महत्व को प्रतिपादित करने वाला बताया. राज्यपाल ने गौ संरक्षण के साथ गौ उत्पादों के लिए प्रभावी वातावरण बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गोमूत्र एवं पंचगव्य (गाय से प्राप्त पांच उत्पादों का मिश्रण जैसे दूध, दही, घी, गोमूत्र, गोबर) असाध्य मानव रोगों के इलाज में भी उपयोगी पाया गया है.
राज्यपाल पिंजरापोल गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गाय को पोषण के अलावा अर्थव्यवस्था का भी प्रमुख आधार बताया. राज्यपाल ने गोपाष्टमी से जुड़ी कथा सुनाते हुए भगवान कृष्ण की महिमा बताई. उन्होंने भगवान कृष्ण से पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलने वाली सीख को जीवन में अपनाने की नसीहत दी. राज्यपाल ने प्रकृति पूजन को दिनचर्या बनाने का आह्वान किया.
गोपाष्टमी पर्व पर राज्यपाल ने किया गौ पूजन
उन्होंने गो उत्पादों के महत्व पर जोर दिया. राज्यपाल ने कहा कि गाय के गोबर से प्राकृतिक खेती को समृद्ध किया जा सकता है. गौ उत्पादों का प्रभावी विपणन कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का भी काम कर सकते हैं. उन्होंने भारतीय नस्ल की गौ और गौ उत्पादों को महत्वपूर्ण बताया.
गौमाता के लिए बेहतर माहौल बनाएं-राज्यपाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने गोमाता के संरक्षण का संकल्प लेने और गो उत्पादों के लिए वातावरण बनाने पर जोर दिया. उन्होंने वैदिक पादप औषधीय केन्द्र का भ्रमण कर गोबर उत्पादन और जैविक कृषि के उत्पादों का भी अवलोकन किया. बता दें कि राज्यपाल बनने के बाद बागड़े ने पहले संबोधन में गाय और दूध उत्पादन पर जोर दिया था. उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में और मजबूती लाने की वकालत भी की थी.
ये भी पढ़ें-
पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 2 हफ्ते में सरेंडर करने के दिए निर्देश