Rajasthan Govind Dev Ji Temple News: जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देवजी मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव होने वाला है. कार्तिक महीने में यहां पर समय में बदलाव हो जाता है. जिसकी प्रतीक्षा यहां के दर्शनार्थियों को रहती है. इस बदलाव से कई बड़े परिवर्तन हो जाते हैं. कार्तिक में कल से बदलाव किये जा रहे हैं. शरद पूर्णिमा से अगले एक महीने के लिए गोविन्द देव जी के मंदिर में झांकियों के समय में बदलाव है.


मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी की माने तो 16 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मंगला झांकी के दर्शन प्रात: 4.15 बजे से प्रातः: 5:30 बजे तक होंगे. कार्तिक माह में ठाकुर श्रीजी की विशेष पूजा और दर्शन होंगे. ख़ास तौर पर इस महीने में ठाकुर जी मंगला झांकी के दर्शन का ख़ास महत्व बताया गया है.


कुछ ऐसी है तैयारी
धूप आरती 8.15 से 9.15 बजे होगी. श्रृंगार आरती 9.30 से 10.15 तक, राजभोग आरती 10.45 से 11.15 बजे तक, धूप आरती सायं का कोई समय तय नहीं किया है. वहीं, ग्वाल आरती 5 से 5.15 तक होगी. संध्या आरती 5.45 से 6.45 तक होगी. शयन आरती का समय 8 से 8.15 तक है. बदले हुए समय का असर प्रसाद में भी पड़ता है. ठाकुर जी के पोशाक पर इसका असर पड़ता है.


राजस्थान में उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे बीजेपी-कांग्रेस की आगे की रणनीति, बड़े बदलाव की तैयारी!


ये है खास दिन
16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा, 17 अक्टूबर को एकादशी, धनतेरस 29 अक्टूबर को है. रूप चर्तुदशी 30 अक्टूबर को, 31 अक्टूबर को दीपावली है. वहीं, नवंबर में कई खास दिन हैं. एक नवंबर को अमावस्या है. 2 नवंबर को अन्नकूट, 3 नवंबर को भाई दूज, 9 नवंबर को गोपाष्टमी, 10 को आंवला नवमी, देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को, 15 को रास पूर्णिमा है. इन दिनों गोविन्द देवजी मंदिर में बड़ी भीड़ होती है. बड़ी संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं.


ये भी पढ़ें:


बीजेपी जातीय समीकरण के दम पर सात सीटों पर जीतना चाहती है उपचुनाव! जानें समीकरण