Rajasthan News: जयपुर (Jaipur) के हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य (Balmukund Acharya) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कथित आधार कार्ड बनाये जाने की शिकायत के बाद ई मित्र सेंटर पर छापे मारे. ई मित्र सेंटर पर छापेमारी के दौरान विधायक ने एक युवक को कथित तौर पर 'आतंकवादी' कह दिया. बीजेपी विधायक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक एक युवक को आतंकवादी कहते नजर आ रहे हैं.


बताया जा रहा है कि विधायक का वीडियो दो दिन पुराना है. उन्होंने आरोप लगाया कि ई मित्र सेंटर दूसरे राज्यों के लोगों का आधार कार्ड बन रहा है. विधायक ने चेतावनी दी कि फर्जी पहचान पत्र के खिलाफ आने वाले दिनों में अभियान चलाया जायेगा. बालमुकुंदाचार्य का आरोप है कि विदेशियों के भी फर्जी पहचान पत्र बनाये जा रहे हैं. बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कल वीडियो जारी कर बताया कि जयपुर में धड़ल्ले से आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं.


 




फिर चर्चा में क्यों हैं बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य?


सूरत, बंगाल, बिहार, यूपी और अन्य राज्यों के निवासी 1000-1200 रुपये देकर फर्जी आधार कार्ड बनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फर्जी आधार कार्ड बनवाने का काम वर्षों से चल रहा है. बीजेपी विधायक ने फर्जी दस्तावेज बनवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. बालमुकुंदाचार्य पहली बार हवामहल सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधायक बने हैं.


विधायक बनने के बाद बालमुकुंदाचार्य की छवि उग्र नेता की बन गयी है. काम से ज्यादा विधायक के बयानों की चर्चा होती है. कल सोशल मीडिया पर विधायक को जान से मारने की धमकी मिली थी. विधायक का कहना था कि धमकी को नजर अंदाज किया. सिलसिला नहीं रुकने पर मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की. बीजेपी विधायक मीट की दुकान हटवाने के दौरान चर्चा में रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


जयपुर में बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक, बीएल संतोष ने नेताओं को दिए ये तीन टिप्स