Tomato Sauce Was Destroyed: राजस्थान में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. हर दिन कोई न कोई बड़े छापेमार कार्रवाई हो रही है. इसमें बड़ी सफलता भी मिल रही. इसी कड़ी में अब कल कानोता में बड़ी कार्रवाई हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलावट के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया गया. खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में कानोता क्षेत्र में कार्रवाई कर 3200 किलो वेजिटेबल सॉस नष्ट की गई.

अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि जयपुर द्वितीय क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने गौरव धारा कॉलोनी, कानोता स्थित मैसर्स रिद्धि सिद्धि इंडस्ट्रीज के कारखाने पर छापा मारा गया. यहां 3200 किलो वेजिटेबल सॉस लगभग 25 प्लास्टिक के ड्रम में रखा पाया गया. यह सॉस कद्दू के पल्प से तैयार किया गया था. जिस पर एक्शन लिया गया है.

ऐसे हो रहा था काम
जानकारी के अनुसार इसमें घटिया और अखाद्य रंग मिलाकर सॉस तैयार किया जा रहा था. इस सॉस की 900 ग्राम की पैकिंग का मूल्य मात्र 25 रुपये था, जबकि बाजार में ब्रांडेड कंपनियों की सॉस की बोतल की कीमत इससे काफी अधिक है. फैक्ट्री में साफ सफाई की स्थिति भी ठीक नहीं पाई गई.  मौके पर ना तो फूड लाइसेंस पाया गया और ना ही किसी कर्मी का मेडिकल फिटनेस और ना ही पानी की जांच रिपोर्ट पाई गई है.

लगातार मिल रही थी शिकायत
मौके पर इस वेजिटेबल सॉस का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नमूना लेने के पश्चात समस्त माल को मौके पर ही नष्ट करवाया गया. इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. जिस पर टीम ने कार्रवाई की है. इसे लेकर पिछले कई दिनों से टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चुकी है.


ये भी पढ़ें: फिर ली कोचिंग स्टूडेंट्स की क्लास, पढ़ाई के लिए शौक खत्म कर देने चाहिए? क्या बोले कोटा के कलक्टर