Hijab Controversy in Jaipur: जयपुर में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर आपत्ति जताने की खबर सामने आई हैजयपुर के चाकसू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी कॉलेज में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर कॉलेज प्रशासन की आपत्ति पर छात्राओं के परिजन और कॉलेज प्रशासन आमने सामने आ गये. मामले की जानकारी मिलते ही कॉलेज पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया है.


जानें क्या कहती है पुलिस?


उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि चाकसू के निजी कॉलेज कस्तूरी देवी महाविद्यालय में शुक्रवार को पांच-छह छात्राओं के हिजाब पहन कर आने पर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें ‘निर्धारित ड्रेस कोड’ का पालन करने की हिदायत दी. इस पर छात्राओं और उनके परिजनों ने आपत्ति जताई जिससे कॉलेज प्रशासन और छात्राओं के परिजनों के बीच विवाद हो गया. मामले को किसी तरह शांत कराया गया है.


क्या कहती हैं छात्राएं?


उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि छात्राओं के परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. उन्होंने बताया कि छात्राओं का कहना है कि वे पिछले तीन साल से हिजाब पहन कर कॉलेज आ रही हैं, फिर आज आपत्ति क्यों जताई जा रही है. वहीं, कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को ‘ड्रेस कोड’ में आने की नसीहत दी. 


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan News: भरतपुर में आरोपी को पकड़ने गई पुलिसकर्मियों पर 50 लोगों ने किया हमला, कई घायल


Khwaja Gharib Nawaz Urs: जानें- अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर क्यों चढ़ाई जाती है चादर, कैसे शुरू हुई परंपरा?