Jawahar Singh Bedam On Hijab: केरल के बाद अब पूरे देश में हिजाब पहनने को लेकर विवाद चल रहे हैं. खासतौर स्कूलों में हिजाब पहनने को लेकर विवाद काफी दिनों से गर्माया है. इस बीच राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने हिजाब को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राजस्थान के स्कूलों में हिजाब विवाद और स्कूल ड्रेस कोड को लेकर बयान दिया.
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ड्रेस कोड में आना चाहिए. उससे बच्चे अनुशासन सीखते हैं. इससे बच्चों की मानसिक स्थिति और सोच बढ़ती है. उन्होंने कहा कि उटपटांग कपड़े पहन कर स्कूल जाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने एक ड्रेस कोड लागू कर रखा है तो सबको उस ड्रेस में ही आना चाहिए.
दरअसल राज्य के स्कूलों में हिजाब विवाद और ड्रेस कोड पर राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेढम कहते हैं, "राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग ने ड्रेस कोड लागू करने के लिए समय-समय पर निर्देश जारी किए हैं. छात्रों को यूनिफॉर्म में आना चाहिए और इसके साथ ही वे अनुशासन सीखते हैं." उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है, "जहां शिक्षा विभाग ने ड्रेस कोड लागू किया है. छात्रों को ड्रेस कोड के अनुसार स्कूल में आना चाहिए." इसके बाद उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि राजस्थान में ड्रेस कोड लागू है तो उसी हिसाब से शिक्षा ग्रहण करेंगे तो ठीक रहेगा.
हिजाब को लेकर क्या बोले जवाहर सिंह?
राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने हिजाब विवाद पर आगे कहा कि अगर कोई थानेदार पुलिस की ड्रेस में न आकर, वह कुर्ता या पजामा पहन कर के आएगा तो क्या वह ठीक लगेगे? क्या लोग उसके थानेदार मानेंगे. उन्होंने कहा कि हमने तो देखा है कि टेढ़ी टोपी पहनने पर थानेदारों को स्सपेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए ड्रेस कोड लागू है. राजस्थान सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं. तो उसकी पालन होनी चाहिए. बता दें कि स्कूल या कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद कर्नाटक में शुरू हुआ था. जिसके बाद यह धीरे-धीरे पूरे भारत में फैल गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: भरतपुर वासियों को CM भजनलाल का तोहफा, जिले में खुला जनसुनवाई केंद्र, नहीं जाना पड़ेगा जयपुर